बुधवार को इन कामों को करने से मिलेगी गणेश जी की कृपा परंतु कुछ कामों से रहना पड़ेगा दूर

बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा आराधना की जाती है। अगर हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का बताया गया है परंतु लाल किताब के अनुसार दुर्गा माता का दिन माना जाता है। मान्यता अनुसार यदि बुधवार का उपवास किया जाए तो इससे व्यक्ति को बुद्धि की प्राप्ति होती है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। सबसे पहले गणेश जी की पूजा करने से कामकाज में सफलता मिलती है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बुधवार के दिन कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

बुधवार को करें ये काम

  • बुधवार के दिन व्यक्ति को सूखे सिंदूर का तिलक माथे पर लगाना चाहिए।
  • बुधवार के दिन आप दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और वहां माता रानी की पूजा कीजिए।
  • बुधवार के दिन पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा करना बेहद शुभ माना जाता है।
  • बुधवार के दिन व्यक्ति को धन का संचय करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जमा किए गए धन में बरकत रहती है।
  • बुधवार का दिन लेखन, मंथन कार्य के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है।
  • जो व्यक्ति ज्योतिष हैं, शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं, दलाली जैसे कार्य करते हैं, उनके लिए बुधवार का दिन बहुत ही शुभ होता है।
  • बुधवार के दिन आप मंदिर के बाहर बैठी किसी कन्या को साबुत बदाम जरूर दीजिए। ऐसा करने से घर की सभी प्रकार की बीमारियां दूर होंगी।

बुधवार को इन कामों से रहें दूर

  • बुधवार के दिन आप उत्तर, पश्चिम और ईशान में यात्रा करने से बचें।
  • बुधवार के दिन हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • आप बुधवार के दिन पैसों का लेनदेन भूल कर भी मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से धन नुकसान की संभावना बढ़ती है।
  • बुधवार के दिन लड़की की माता को सिर नहीं धोना चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो इसकी वजह से लड़की की सेहत बिगड़ने की संभावना रहती है, इतना ही नहीं बल्कि उसके सामने कई प्रकार के कष्ट उत्पन्न होने लगते हैं।

सुख और धन-वैभव के लिए आजमा सकते हैं ये उपाय

  • गणेश जी की कृपा पाने के लिए आप बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित कीजिए।
  • गणेश जी को आप गुड़-धनिया का भोग लगा सकते हैं।
  • बुधवार के दिन आप अपने पास हरा रुमाल रखें।
  • बुधवार के दिन आप अपने सामर्थ्य अनुसार मूंग की दाल और तांबे की वस्तुओं का दान कर सकते हैं।
  • आप बुधवार को सोते वक्त तांबे के बर्तन में पानी भरकर रात को रख लीजिए। सुबह उठकर उस पानी को ग्रहण करें। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो बुध से जुड़े हुए सभी रोग दूर होंगे।

उपरोक्त आपको बुधवार के दिन कौन से काम करें और कौन से काम ना करें? इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा बुधवार के दिन के कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे भगवान गणेश जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी और आपके जीवन की परेशानियां कम हो सकती हैं।