अनुराग कश्यप से पुछा गया अटपटा सवाल: अगर बेटी आलिया प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? जानिए इनका जवाब

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप है. जिनका अपना यूट्यूब चैनल हैं. तरह-तरह के वीडियोज़ डालती हैं. ट्रैवल, मेकअप, सवाल-जवाब जैसे. अपने वीडियो में उन्होंने अपने पापा से कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जो असहज कर सकते है. वीडियो का टाइटल था Asking my dad awkward questions. फादर्स डे पर डाले इस वीडियो में आलिया अपने पिता से अपने बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल करती हैं. ये भी पूछती हैं कि अगर वो गर्भवती हो गईं तो आप क्या करेंगे?

लड़कियों में इंटरेस्टेड हूँ तो?

बता दें कि पहले सवाल में आलिया ने पूछा कि अगर वो अनुराग को कहें कि वो लड़कियों में इंटरेस्टेड हैं. तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे? इसद बात पर अनुराग ने कहा कि वो. इसमें एकदम ठीक हैं.

शेन (आलिया का बॉयफ्रेंड) के बारे में क्या सोचते है?

उन्होंने कहा, “मुझे शेन पसंद है. मुझे तुम्हारे दोस्त, तुम्हारी पसंद सब अच्छी लगती हैं. शेन अच्छा है…अध्यात्मिक है…पीसफुल है.”

अपनी बेटी के सेक्शुअली सक्रिय होने पर आप क्या सोचते?

वहीं मुझे ये फिक्र है कि वो सुरक्षित है कि नहीं. मैं चाहता हूँ कि किसी भी प्रकार की सेक्शुअल क्रिया में आने से पहले उसे मालूम हो कि उसका नतीजा क्या होगा, उससे हैण्डल कैसे करना है. आखिर में यही मायने जरूरी है कि आपका बच्चा सेफ है या नहीं.

बॉयफ्रेंड के साथ सोने पर?

अगर आप अडल्ट हो तो मेरा उसमें कुछ भी कहना ठीक नहीं. हां, पर ये ज़रूर बोलूंगा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. और मैं अपना फोन ऑन रखूंगा, कि कहीं आपको मेरी जरूरत न पड़ जाए.

अगर आपको मालूम पड़े कि मैं गर्भवती हूं, तो क्या करोगे?

दरअसल मैं आपसे पूछूंगा कि क्या आप बेबी चाहते हो? अगर आप श्योर हो? उसके बाद मैं साथ दूंगा. मैं आपके बगल में खड़ा रहूंगा.

शादी से पहले शारीरक रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है?

उन्होंने कहा ये 80s का प्रश्न है जो हम कॉलेज के ज़माने में एक दूसरे से पूछते थे. अब ऐसा नहीं रहा है. अगर प्रेशर में आकर कुछ भी कर रहे हो या कूल बनने की कोशिश में तो वो सही नहीं.

पीरियड्स पर आप क्या सोचते हैं?

दरअसल पीरियड्स पर किसी पुरुष की राय नहीं हो सकती. क्योंकि उनके पास उनका एक्सपीरियंस नहीं है. मैं कहूंगा पैड खरीदने में या लेकर चलने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए. उसे नॉर्मलाइज़ करने की आवश्यकता है.

आपके बच्चे सिगरेट पीते हो तो?

उन्होंने कहा मैं इससे बिल्कुल भी ठीक नहीं. न जवान न किसी भी उम्र के हो. मैं खुद पीता हूं और मैं जानता हूं कि ये ठीक नहीं. मैं ये कहूंगा कि स्मोकिंग ठीक नहीं. इसकी आदत न रखें. मैं रोक नहीं सकता पर मेरे आसपास न पिये तो अच्छा है.