गौरी खान ने किया बड़ा खुलासा, पिता मुस्लिम, मां हिंदू तो जानिए किस धर्म को मानते हैं आर्यन खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान का नाम जब ड्रग्स मामले में आया तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी कैद रहना पड़ा। बेटे के जेल जाने के बाद माता-पिता का बुरा हाल था। दिन-रात माता-पिता को अपने बेटे की चिंता लगी रहती थी। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान को जेल से छुड़ाने की हर संभव कोशिश की परंतु उनको कई बार निराशा का सामना करना पड़ा, उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और आखिर में आर्यन खान जेल से बाहर आ गए।

आपको बता दें कि आर्यन खान को क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने सलाखों के पीछे कई गुजार रहे थे। आर्यन खान की कई बार जमानत याचिका लगाई गई परंतु हर बार सारी आशाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आया लेकिन अब आर्यन खान जेल से बाहर आ चुके हैं।

आज हम आपको आर्यन खान और ड्रग्स वाले मामले के बारे में नहीं बताने वाले हैं बल्कि दूसरे मामले के बारे में बात करेंगे। जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि शाहरुख खान की शादी गौरी खान से हुई है। गौरी खान हिंदू हैं तो शाहरुख खान मुस्लिम हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान गौरी खान से इस विषय में पूछा गया था कि उनके बच्चे किस धर्म को मानते हैं तो गोरी खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए यह कहा था कि उनके घर में सभी त्योहार मनाए जाते हैं। ईद हो या दिवाली उनके घर में सभी त्यौहार मनाए जाते हैं। इसी दौरान गौरी खान ने आर्यन खान को लेकर भी एक दिलचस्प खुलासा किया था।

गौरी खान ने यह बताया था कि आर्यन अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनके नक्शे कदम पर ही चलते हैं। गौरी खान ने बताया था कि आर्यन खान खुद को मुसलमान मानते हैं। इंटरव्यू के दौरान गौरी खान से यह सवाल पूछ लिया गया था कि वह शादी के बाद कन्वर्ट क्यों नहीं हुईं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए गौरी खान ने कहा था कि “मैं शाहरुख का सम्मान करती हूँ, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि मैं उनका धर्म अपना लूं, ठीक वैसा ही शाहरुख के साथ है।”

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी एक बार एक इंटरव्यू के दौरान रिलीजन से जुड़ा हुआ एक बेहद मजेदार किस्सा साझा किया था। शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “एक बार सुहाना (शाहरुख की बेटी) के स्कूल का फॉर्म भरा जा रहा था। फॉर्म में एक जगह रिलीजन मेंशन करना था।”

शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि ‘सुहाना तब छोटी थीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि पापा हमारा रिलीजन क्या है? तब मैंने उससे कहा था कि हम इंडियन हैं हमारा कोई रिलिजन नहीं है।

बताते चलें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को क्रूज पर पार्टी के दौरान NCB ने गिरफ्तार किया था और वह 27 दिनों से आर्थर रोड वाली जेल में आम कैदियों की तरह जीवन जीने पर मजबूर थे। उनकी जमानत को चार बार लगातार रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन 28 अक्टूबर को उस वक्त शाहरुख खान के परिवार ने राहत की सांस ली जब हाईकोर्ट ने उन्हें बेल दे दी।