कभी पेट पालने के लिए दूध बेचते थे खेसारी लाल यादव, 1 लीटर दूध में मिलाते थे इतना पानी

मौजूदा समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम भी विश्वभर में फेमस है। वहीं भोजपुरी फिल्म के कलाकार भी कम चर्चित नहीं हैं। उनके अभिनय की दुनिया दीवानी है। इन्हीं कलाकारों में से एक सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हैं। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।

खेसारी लाल यादव की गिनती इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। भले ही आज खेसारी लाल यादव सुपरस्टार हों परंतु एक समय ऐसा था जब बिहार के सारन जिले में जन्मे खेसारी लाल यादव का परिवार बहुत ही गरीब था। उनका असली नाम खेसारी नहीं बल्कि शत्रुघन कुमार यादव था। लेकिन ज्यादा बात करने की वजह से उनका खेसारी नाम पड़ गया। अभिनेता अपने बचपन में दूध बेचने का काम किया करते थे। इस बात का जिक्र खुद उन्होंने पॉपुलर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” में किया था।

कभी दूध बेचकर 10 रुपए बचाते थे खेसारी लाल यादव

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है। अभिनेता के गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखते हैं। वैसे देखा जाए तो खेसारी लाल यादव का दबदबा इन दिनों हर तरफ चलता है लेकिन अगर हम आपको यह बताएं कि आपके खेसारी लाल यादव ने मात्र ₹10 के लिए चोरी की है तो आप मानेंगे क्या? जी हां, खुद खेसारी लाल यादव ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में यह इस राज्य का खुलासा किया था। जब कपिल ने खेसारी लाल यादव से पूछा कि क्या वह लिट्टी चोखा बेचते थे, तो उन्होंने जवाब में कहा कि उससे पहले दूध बेचते थे।

खेसारी लाल यादव ने यह बताया था कि ” मैं भैंस का दूध बेचता था। मैं बहुत छोटा था। एक लीटर दूध लेकर जाता था, तो दो पाव पानी मिलाता था।” जब कपिल शर्मा ने खेसारी लाल यादव से यह पूछा कि “आप मिलावट वाला दूध बेचते थे?” इस पर खेसारी लाल कहते हैं कि “उसमें से 10 रुपए मैं चुराता था। उस वक्त मेरे लिए 10 रुपए बहुत थे। फिर मैं भादो के मेले में जाता था और जलेबी खाता था।” बता दें कि खेसारी लाल यादव ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए लिट्टी चोखा, दूध बेचने जैसे कई छोटे-मोटे काम किए हैं।

निरहुआ ने भी सुनाया मजेदार किस्सा

वहीं कपिल शर्मा के शो के इसी एपिसोड में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने इस शो में यह बताया था कि इनका दूध में पानी मिलाने वाला एक मजेदार किस्सा भी है। उन्होंने कहा था कि इन्हे एक बार रास्ते में याद आया कि आज पानी तो मिला या नहीं? अब क्या करूं। तब उन्होंने दूध के डिब्बे को लेकर तालाब से पानी भर लिया। बाजार पहुंचे तो एक औरत मिली और कहा ₹2 का दूध दीजिए।

अब जैसे ही यह दूध देने गए तो एक मेंढक का बच्चा उसमें से कूद गया। तब औरत कहती है कैसा दूध है कि मेंढक है। तो खेसारी ने कहा कि ₹2 का दूध लोगी तो मेंढक का नहीं तो क्या हाथी का बच्चा लोगी। निरहुआ की यह बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।