महज़ 23 साल की उम्र में नीता अंबानी को लगा था झटका, डॉक्टर बोला था- आप कभी माँ नहीं बन पाएंगी

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति के तौर पर जाने जाते मुकेश अंबानी आज एक सुखद जीवन व्यतीत कर रहे हैं. रिलायंस जियो के मालिक के अब तीन बच्चे हैं जोकि अपनी अपनी जिंदगी में पूरी तरह से सेटल भी हो चुके हैं. वहीँ पत्नी नीता अंबानी भी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हालाँकि दोनों पत्नी-पत्नी अब बेहद ख़ुशी जीवन जी रहे हैं, लेकिन शुरू से इनकी जिंदगी इतनी अच्छी नहीं थी. पैसा होने के बावजूद भी दोनों के घर में कोई औलाद नहीं थी. ऐसे में जब नीता महज़ 23 साल की थी तो उनके डॉ. ने उनसे कहा था कि वह कभी माँ नहीं बन सकेंगी. डॉक्टर की इस बात को सुन कर नीता पूरी तरह से टूट चुकी थीं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. साल 2011 में फेमस मैगजीन IDiva को दिए इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह बचपन से ही एक माँ बनना चाहती थी. नीता जब भी स्कूल द्वारा दिए गए माँ के निबंध को लिखती, तो वह अक्सर सोचती कि बड़ी हो कर वह कैसी माँ बनेंगी.

शादी के कुछ साल बाद दिया था डॉक्टर ने झटका

नीता के शादी के बाद के कुछ साल काफी झकझोरने वाले रहे हैं. उन्होने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, “मेरी शादी हुए अभी कुछ ही साल हुए थे. लेकिन मेरे डॉ. ने मुझे बताया कि मैं कभी माँ नहीं बन सकूंगी. मैं जब स्कूल में थी तो इस शीर्षक पर निभंध लिखा करती थी ‘जब मैं माँ बनूँगी…’ परन्तु मेरे 23 साल की होते ही डॉक्टर ने मेरे सपने तोड़ दिए थे. लेकिन बाद में डॉ. फिरुज़ा पारीख की मदद से मैंने जुड़वा बच्चों आकाश और ईशा को जन्म दिया.’ वहीँ साल 2019 में नीता अंबानी ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके दोनों बच्चों का जन्म आईवीएफ यानि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन की मदद से हुआ था.

ईशा ने दिया था ये बयान

वहीँ बेटी ईशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, “माँ और पापा की शादी के 7 साल बाद मेरा और आकाश का जन्म हुआ था. मैं और आकाश आईवीएफ बेबीज हैं. हालाँकि माँ पूरी तरह से एक माँ बनना चाहती थी लेकिन, हमारी उम्र 5 साल की हुई तो उन्होंने वापिस से काम करना शुरू कर दिया था.” बता दें कि जुड़वा बच्चों के जन्म के तीन साल बाद मुकेश अंबानी के घर अनंत अंबानी का जन्म हुआ. अनंत का बर्थ नैचुरल तरीके से हुआ था.

बेहद सख्ती से किया पालन-पोषण

ईशा ने एक बचपन का वाक्या शेयर करते हुए इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “मुझे आज भी याद है जब हम छोटे थे तो मैं और माँ अक्सर झगड़ते थे ऐसे में सुलह के लिए पापा को बुलाया जाता था. मेरी माँ काफी सख्त थी. लेकिन पापा स्कूल बैंक करने के लिए भी मान जाया करते थे. माँ इतनी सख्त थी कि हर चीज उन्हें समय की पाबंधी पर करना पसंद थी भले ही वह खाना हो या पढ़ाई या फिर खेल कूद.”