अमिताभ बच्चन के घर ‘कोरोना वायरस’ आखिर कौन लाया था? यहाँ जानिए पूरा सच
किसे पता था कि हग्स और किस की जगह व्हाट्सएप के इमोटिकॉन ले लेंगे. अत्यधिक संक्रामक कोरोनावायरस ने दुनिया भर में कई लोगों की जान ले ली है. अभी तक इस वायरस की वैक्सीन नहीं मिल पाई है. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देख कर यह कहना गलत नहीं है कि अब कोई भी धरती पर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. हालाँकि लंबे लॉकडाउन के बाद अब भारत देश में अनलॉक प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में वायरस फैलने के चांस और भी बढ़ गए हैं. यह वायरस अब टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पहुँच चुका है.
बीते दिनों अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पौती आराध्या बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब सवाल यह उठता है कि आखिर बिग बी के घर यह वायरस पहुंचा कैसे? तो आईये हम बताते हैं आपको इसका जवाब.
11 जुलाई, 2020 को, पूरा देश सदमे में चला गया था जब बॉलीवुड अभिनेता, अमिताभ बच्चन COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण की खबरें सामने आई थीं. उसकी ड़ी देर बाद ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी पत्नी, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी, आराध्या बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव मिली. इसके बारे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्टि की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “इस शाम को मैंने COVID 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. मुझे अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है. परिवार और कर्मचारियों के परीक्षण के परिणाम का इंतजार है. वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे करीब आए थे कृपया अपना टेस्ट करवा लें. ”
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना जा रहा है कि अभ्सिहेक बच्चन इस वायरस के कांटेक्ट में उस समय आए होंगे, जब वह 8 जुलाई को वेर्सोवा में अपनी वेब सीरीज “ब्रीथ: इन टू शैडोस” की डबिंग के लिए स्टूडियो में गए थे. एक अन्य सिद्धांत के अनुसार, बच्चन परिवार का बंगला जलसा, जो कि जुहू में है COVID-19 हॉटस्पॉट के आसपास के क्षेत्र में मौजूद है. ऐसे में शायद बंगले में रहने के दौरान इस वायरस ने उन्हें पकड़ लिया होगा. हालाँकि अभी तक इन तथ्यों की पुष्टि नहीं हुई है. वहीँ फैन्स बच्चन परिवार के ठीक होने की लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री, राजेश टोपे ने ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी, आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. हालाँकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि 12 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सभी फैन्स का धन्यवाद् किया. उन्होंने कहा कि, “उन सब लोगों का बहुत शुक्रिया जिन लोगों ने अपनी चिंताएं और प्रार्थनाएं व शुभकामनाएं मेरे और मेरे परिवार के लिए व्यक्त की हैं. मैं अपने दोनों हाथ जोड़ कर आप सब का आभार व्यक्त करता हूँ.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को होम क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन के डॉक्टर ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसके अनुसार अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बताई गई. डॉक्टर के अनुसार उनकी अन्य बिमारियों के चलते फिलहाल उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है.