कहीं आपको भी तो नहीं है ‘Kissing Disease’ ? जानें क्या है इसके लक्षण?

जब भी हम किसी से बेहद  प्यार करते है तो कहा जाता है की अपने प्यार का इज़हार करना हो तो उसका सबसे बेहतर तरीका होता है ‘Kiss’ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किस करना बहुत जरूरी है। लड़के-लड़कियां अक्सर प्यार का इजहार करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं। हर व्यक्ति का चुंबन करने का तरीका अलग-अलग होता है। कुछ लोग फ्रैंच किस करते हैं तो कुछ सिंपल लिप किस। आमतौर पर ये प्यार  सिर्फ कपल्स के बीच ही नहीं होता बल्कि हम अपने बच्चो  को भी अगर प्यार  दुलार करते हैं तो उन्हें किस भी करते हैं इसीलिए शायद ही दुनिया में कोई ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने अपनी ज़िंदगी में कभी  किसी को किस ना किया हो |

जब भी मह अपने पार्टनर को किस करते हैं तो हम उसे ये एहसास दिलाते है की हम कितना प्यार करते हैं अपने पार्टनर से और किस हमारे और हमारे पार्टनर के बीच की दूरियों को भी कम करता है, हमारे रिश्ते को और मज़बूत बनाता है। लेकिन, लेकिन , लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि इससे हमें एक घातक बीमारी हो सकती है, जो हमारी ज़िन्दगी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है |

हो सकता है इस वक्त आपको हमारी ये बात उतनी गंभीर ना लग रही हो लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक ये बात सामने आई है की ज्यादा हद तक किस करना आपको और आपके शरीर को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती है। आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन आपकी  जानकारी के लिए आपको बता दें कि हमारे एक किस करने पर हमारे मुंह के करीब 8 करोड़ बैक्टेरियां एक्सचेंज होते हैं। अब ऐसे में तो  आप खुद  ही सोच सकते हैं कि हमारे लिए किस करना  कितना खतरनाक साबित हो सकता है।दरअसल, ये जो किसिंग डिजीज है ये बीमारी किस करने के दौरान मुंह का जो लार होता है उसके एक मुंह से दुसरे मुंह तक एक्सचेंज होने से फैलता है

हम यहां जिस  ‘किंसिंग डिज़ीज़’ नाम की एक बीमारी के बारे में बात कर रहे है  |इस बीमारी की वजह से  मानव शरीर में ‘एप्सटीन’ नामक वायरस फैलने लगता  है जिस वजह से  व्यक्ति के शरीर में एनिमिया व लिवर प्रॉबल्म्स की समस्या बढ़ जाती है और ये बीमारी सिर्फ किस करने से ही नहीं फैलाती बल्कि एक-दूसरे का जूठा खाने की वजह से भी  फैलाती है |

आइये अब आपको  बताते है इस बीमारी के होने के शुरुआती लक्षण के बारे में

शरीर में हमेशा थकान व कमजोरी मेहसूस होना ,कई दिनों तक लगातार बुखार रहना ,सिर में हमेशा  दर्द होना, गले में दर्द रहन ,मुंह में छाले की समस्या , मसूढ़े और दांतों में दर्द, खांसी-जुकाम

इस बीमारी से बचने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिससे आपको इस समस्या से बच सकते है

।इस बीमारी से बचने के लिए जितना हो सके एक- दूसरे का जूठा कम खाएं।

किस करने के दौरान थोड़ा सावधानी बरतें।

बच्चों को ज्यादा मुंह में किस ना करें, इससे उनमें भी इंफैक्शन फैल सकता है