आपके चेहरे को कभी बुढा नहीं होने देंगी ये दो पत्तियां ,ऐसे करें इस्तेमाल

अमरूद खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये तो  हम सभी जानते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरूद की पत्त‍ियां भी कुछ कम नहीं होती हैं. त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की खूबसूरती बनाए रखने तक के लिए अमरूद की पत्त‍ियों का इस्तेमाल किया जाता है.अमरुद की पत्तियों से कई बिमारिओं का इलाज किया जा सकता है | अमरुद कई औषधीय गुणों से भरपूर फल है |इसकी पत्तियां भी बहुत उपयोगी होती हैं या यूं कहें कि अमरूद के फल से ज्यादा इसकी पत्तियां फायदेमंद है|अमरुद की पतियों के फायदे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं ये कई बिमारिओं में फायदेमंद होते हैं |

आज हम बात करने जा रहे हैं उन अमरुद के पेड़ की पत्तियों की जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को जवां बनाये रख सकते हैं। अमरुद के पत्तो का इस्तेमाल करके आप अपने स्किन में एक नयी जान डाल सकते हैं आज हम आपको अमरुद की पत्तियों से स्किन को होने वाले  फायदों के बारे में बताएँगे की कैसे आपको इनका इस्तेमाल करना है जिससे आपकी त्वचा और शरीर जवां बना रहे।

इसको आप अपने चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |इसके लिए आपको अमरुद की कुछ ताज़ी पत्तियां लेना है और इन पत्तियों को अच्छे से मिक्सर में  पीसकर पेस्ट तैयार कर लेना है |

अब इस पेस्ट को सबसे अपने चेहरे पर अच्छे से हल्के हांथो से फैलाना है और फिर इसे सूखने के लिए कुछ मिनट के लिए छोड़ दे और जब ये अमरुद के पेस्ट अच्छे से सूख जाये तब ठन्डे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें।इस पेस्ट को आपको हफ्ते में  करीब दो से तीन बार लगाना है |

ऐसा करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं आयेंगी और साथ ही आपकी  स्किन भी खिली खिली दिखेगी। इस अमरुद के पत्तियों के पेस्ट  को अपने चेहरे पर लगाने के साथ ही आपको  अमरुद की पत्तियों का जूस भी पीना होगा। आप या तो अमरुद की पत्तियों का  पेस्ट बना कर पानी के साथ पी सकते हैं या फिर इनको सीधे ही चबा कर भी खा सकते हैं। इससे आपको और भी अच्छा रिजल्ट मिलेगा |अमरुद की पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठती है त्वचा के अन्य रोगो से भी छुटकारा मिलता है। अमरुद की पत्तियों में कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो आपके स्किन को स्वस्थ बनाये रखते है इसलिए अगर लम्बे समय तक जवां बने रहना है तो अमरुद की पत्तियों का अपनी  सेहत के साथ  नाता जोड़ ले |