दुखद: इस हीरो की आज ऐसी हालत देख सन्न रह जाएंगे आप

जैसा की हम जानते  हैं की समय को बदलते देर नहीं लगती है और व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय और बूरा समय दोनों जरुर आता है और जो व्यक्ति के जीवन का बुरा समय होता है वो हर  व्यक्ति की किस्मत से लेकर उसका जीवन तक सबकुछ बदलने का साहस रखता है इसी का उदहारण है अपने दौर के  मशहुर एक्टर  मोहनीश बहल की| जी हाँ एक वो दौर था जब इस हीरों ने अपनी एक्टिंग से देश के करोड़ों लोगों का दिल जीता था लेकिन आज इसकी हालत देख आपको तरस आएगा

अगर इस अभिनेता की जीवनी पर प्रकाश डाला जाये तो मोहनीश बहल एक भारतीय फिल्म अभिनेता है| मोहनीश बहल का जन्म 14 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। मोहनीश की माँ हिंदी सिनेमा में मशहूर अभिनेत्री नूतन थी। वह हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजोल के मौसेरे भाई हैं |मोहनीश बहल ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई से पूरी की है।मोहनीश बहल की शादी एकता बहल से सम्पन्न हुई है। उनकी दो बेटियां भी हैं।

मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बेकरार से वर्ष 1983 से की थी।उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अगर आपको  याद हो तो इस अभिनेता ने अपने जीवन में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही किये है बावजूद इसके लोगों ने इनकी कालाकारी को खुद सरहायना दी थी उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म हम आपके हैं कौन और हम हम साथ साथ से मिली। ये दोनों ही उनकी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसमे लोगो ने इन्हें  विलन के रोल में ही ज्यादा सरहाया है.

लेकिन समय के बदलने की वजह से इनके जीवन की सारी कामयाबी ही छीन गयी और ये बात खुद मोहनीश ने एक बड़ी समाचार एजेंसी आईएएनएस से हुई एक बातचीत में बताया है  मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की “नहीं, मैं कभी पर्दे से दूर होने की योजना नहीं बना रहा हूं, बल्कि उद्योग मुझे इससे दूर कर रहा है. मुझे कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा, जिसमें मैं काम कर सकूं.”

आपको बता दे की मोहनीश बहल अपने समय की मशहुर एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं,  इसके बावजूद भी  आज बॉलीवुड में इन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं है समय ने आज मोहनीश के सामने ऐसी स्थिति पैदा कर  दी है कि उन्हें न केवल काम पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है बल्कि आज के समय में तो उन्हें  कोई सीरियल में भी छोटा सा  रोल भी देने को तैयार नहीं है | ऐसी हालत हो चुकी है अपने समय को ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस अभिनेता की जो सच में यह बात साबित कर दिया है की समय किसी को भी गिरा सकता है और किसी को भी उठा सकता है इसीलिए कहा जाता है की समय बलवान होता है |