यदि आप भी पड़ते हैं बार बार बीमार तो घर के वास्तु में हो सकती हैं ये 7 कमियां

दोस्तों हिन्दू धर्म में वास्तु को विशेष महत्त्व दिया जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर का वास्तु सही होता हैं वहां सकारात्मक उर्जा रहती हैं और धन, अन्न की कोई कमी भी नहीं होती हैं. वहीँ दूसरी ओर जिस घर के वास्तु में गड़बड़ होती हैं वहां दरिद्रता और अन्य परेशानियां आने लगती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि घर का खराब वास्तु आपके स्वास्थ पर भी नकारातक प्रभाव डालता हैं. आप ने नोटिस किया होगा कि कई बार किसी घर में कोई व्यक्ति बार बार बीमार पड़ता रहता हैं. उसके बीमार पड़ने की एक वजह घर के वास्तु में मौजूद कमी भी हो सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ ऐसे वास्तु दोष बताने जा रहे हैं जिसके कारण घर में स्वास्थ सम्बंधित परेशानियां आ सकती हैं.

1. घर के बीच रखा फर्नीचर:

वास्तु के अनुसार घर के बीचोबीच कोई भी भारी फर्नीचर नहीं रखना चाहिए. घर के बीच का स्थान ब्रह्मस्थान माना जाता हैं. इस स्थान को हमेशा खाली रहने देना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने में देरी नहीं लगती हैं.

2. घर के बीच में सीढ़ियाँ:

वास्तु के अनुसार घर में मौजूद सीढ़ियाँ किनारे से या घर के कोने से शुरू होनी चाहिए. घर के बीच में बनी सीढ़ियाँ वास्तु के हिसाब से नेगेटिव इफ़ेक्ट फैलाती हैं. इसलिए घर बनाते समय इस बात का ध्यान रखे.

3. असंतुलित अग्नि तत्व:

यदि आपका घर दक्षिणमुखी हैं और इसकी ढलान भी इसी दिशा में हैं तो ये अग्नि तत्व के असंतुलन की निशानी हैं. इस वजह से घर में बीमारियाँ बनी रहती हैं. साथ ही दक्षिण पूर्व दिशा में पानी का सोर्स होने की वजह से ढलान का दक्षिण दिशा में होना और भी अपशगुन हो जाता हैं. इस दोष से बचने के लिए आपको दक्षिण दिवार पर मौजूद सभी दरवाजों को बंद रखना हैं. इसके अतिरिक्त दरवाजे लंबाई में ऊँचे और लकड़ी के बने होना चाहिए ताकि बाहर की सड़क दिखाई ना दे.

4. आग्‍नेय कोण में रखें ये ख़ास चीज:

यदि इन सभी बातों का ख्याल रखने के बावजूद घर के सदस्यों का स्वास्थ खराब बना रहता हैं तो घर के आग्‍नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में लाल रंग की मोमबत्ती जलाए. ऐसा आपको रोजाना करना हैं. इससे परिवार के सदस्यों में स्वास्थ सम्बंधित परेशानी नहीं आती हैं.

5. आग्‍नेय कोण में किचन का ना होना:

जिस घर में किचन आग्‍नेय कोण में नहीं होता हैं उस घर में कमाने वाला सदस्य अक्सर बीमार रहता हैं. इसलिए अपने घर के किचन को आग्‍नेय कोण में ही बनवाए.

6. भगवान की तस्वीर इस दिशा में लगाए

जब भी आप घर की दिवार पर भगवान की कोई तस्वीर लगाए तो उसे इस तरह लगाए कि उनका मुख हमेशा दक्षिण दिशा में ही हो. ऐसा करने से घर में शान्ति बनी रहती हैं और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ भी सही रहता हैं.

7. मरीज के कमरे में रखे ये ख़ास चीज

यदि घर का कोई सदस्य बीमार हैं तो उसके कमरे में कुछ दिनों तक मोमबत्ती जलाकर रखे. वास्तु के हिसाब से ऐसा करना बेहद शुभ होता हैं