Shocking: जेठलाल के 100 करोड़ के घोटाले में उनके साथ टप्पू और चम्पक चाचा भी है शामिल, जाने इसकी पूरी सच्चाई
जैसा की हम सभी जानते है की सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी लोकप्रिय हो चूका है और आज हम आपको इसी शो की एक ऐसी जानकारी लेकर आये है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे |’तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में जेठा लाल की जिंदगी आसान नहीं है और गोकुलधाम सोसाइटी में होने वाले हर हंगामे और कारनामे उन्ही के जिंदगी से जुड़े हुए होते है वही इस दिनों शो में जेठालाल की जिंदगी में ऐसा तूफ़ान आया है की उनके जान पर बन आई है |
जैसा की इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है की इस जेठालाल के ऊपर बैंक के 100 करोड़ रुपये के फ्रॉड करने का इल्जाम लगा हुआ है और इस मामले में इस्पेक्टर पाण्डेय भी आते है और इस मामले की जाँच पड़ताल करते है और साथ ही गोकुलधाम सोसाइटी के लोगो से इस बारे में पूछताछ भी करते है और अपने इस शो में देखा होगा की जब टप्पू और चम्पक चाचा को जेठालाल के इस घोटाले के बारे में पता चलता है तो वे दोनों भी कितना हैरान रह गये थे लेकिन आपको बता दे जेठालाल के इस 100 करोड़ के घोटाले में चम्पक चाचा और टप्पू भी शामिल थे इन्हें जेठालाल के इस प्लानिंग के बारे में पहले से ही पता था |
ये बात सुनकर आप भी यही सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है भला जबकि जेठालाल के इस घोटाले के बारे में जानकर तो टप्पू और चम्पक चाचा को एक बड़ा झटका लगा था जैसा की शो में दिखाया गया था तो अब ये दोनों कैसे इस धोखाधड़ी के मामले से शामिल हो सकते है |वही अब तक आपने शो में ये देखा की बापूजी और टप्पू गोकुलधाम सोसाइटी को छोड़ने का फैसला करते हैं और उनके इस फैसले से पूरी सोसाइटी इमोशनल हो जाती है और हर कोई उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन ये अपनी बात पर अडिग रहते है |हर कोई बहुत ही इमोशनल हो जाता है, लेकिन वे अपनी बात पर अडिग रहते हैं|
फिर इसके बाद जेठालाल ने अपने आदमियों को भेजा चम्पक चाचा और टप्पू को सेनोरिका आइलैंड में लाने के लिए जहाँ पर वो छुट्टिया माना रहा होते है और चम्पक चाचा और टप्पू तुरंत उनकी बात मान कर उनके साथ चल भी देते है जबकि उन्होंने जेठालाल की आवाज भी सुनी थी फिर भी उन्होंने इस बात से एक बार भी इंकार नहीं किया की वे जेठालाल के आदमियों के साथ सेनोरिका आइलैंड नहीं जायेंगे |वही इससे पहले जब एक बार मीडिया वालों ने टप्पू से ये सवाल किया था की इस बड़े घोटाले के बाद अगर तुम्हारे पिता जी तुम्हे अपने पास बुलाएँगे तो क्या तुम उनके साथ जाओगे तो उस वक्त टप्पू ने कहा था की वे कभी भी अपने पिता के बुलाने पर उनके पास नहीं जायेगा |
लेकिन अब आप देख सकते है की किस तरह से चम्पक चाचा और टप्पू ये दोनों बड़ी ही आसानी से जेठालाल के पास चले जाते है |अब हम आपको बता दे चम्पक लाल और टप्पू अगले एपिसोड में सीधा पहुँच जायेंगे जेठालाल के पास सेनोरिका आइलैंड और वहाँ जाकर ये दोनों मिलेंगे जेठालाल से जैसा की इस तस्वीर में नजर आ रहा है |आप इस तस्वीर में देख सकते है की जेठालाल के पास पहुँच कर टप्पू नाराज होने के बजाये हंस रहा है और चम्पक चाचा ने जेठालाल पर बंदूक तान रखी है और वो भी गुस्से में नहीं बल्कि मजाक के मूड में |इस तस्वीर को देखकर साफ लग रहा है की ये तीनो एक दुसरे से बेहद ही खुश है