“मैन ऑफ़ द मैच” की ट्रॉफी लेने नहीं पहुंचे AB De Villiers, विराट कोहली ने बताई ये बड़ी वजह

इन दिनों आईपीएल का क्रेज़ हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. हालाँकि कोरोना महामारी के चलते कुछ समय तक इन मैचों को पोस्टपोन कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से हम अपने फेवरिट क्रिकेटर्स का जलवा आईपीएल में देख पा रहे हैं. सोमवार रात को रॉयल चैलेंजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मैच हर किसी के लिए कभी न भूलने वाला एक मैच बन कर रह गया है. हाई स्कोरिंग पारी के दौरान पहले बल्लेबाजी करने आई बैंगलोर टीम ने विरोधी टीम के लिए कुल 201 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी बराबर की स्कोर खेल कर मैच को टाई कर दिया था. यह मैच ‘सुपर-ओवर’ तक पहुँचाया गया जिसके बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने यह मैच अपने नाम कर लिया. हालाँकि मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के चलते एबी डीविलियर्स को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के लिए चुना गया था लेकिन वह अपनी ट्रॉफी लेने नहीं पहुंचे.

बता दें कि पूरे मुकाबले के दौरान एबी डीविलियर्स का नाम चारों तरफ छाया रहा. जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने 24 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस बीच उन्होंने 4 छक्के, 4 चौके लगाए थे. यह मैच उनका तीन मुकाबलों में दूसरा अर्धशतक रहा है. 20 ओवेर्स के दौरान उन्होंने विकेटकीपिंग की और फिर मैच टाई हो गया. जब वह बैटिंग करने आए तो अपनी टीम को जित्वा कर ही चैन की सांस ली.

विराट ने बताया सच

बता दें कि एबी के अवार्ड ना लेने पर विराट कोहली ने पूरा सच बताया है. उनकी जगह इस अवार्ड को विराट ने प्राप्त किया था. विराट ने बताया कि पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद एबी काफी थकान महसूस कर रहे थे इसलिए वह ड्रेसिंग रूम जा कर आराम कर रहे थे. ऐसे में ट्रॉफी के वक़्त पर वह वहां मौजूद नहीं थे. विराट से जब पुछा गया कि संन्यास ले चुके इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाडी में आज भी इतना दम बाकी है? तो इस बात पर विराट ने जवाब देते हुए कहा की, “एबी अपनी सिम्पल लाइफ जी रहे हैं ज्यादा क्रिकेट भी नहीं देखते हैं और जितना हो सकता है उतना अब क्रिकेट से दूर ही रहते हैं. उन्हें गोल्फ खेलना भी बहुत पसंद है. वह हमेशा टीम को अपना पूरा सपोर्ट देते हैं.”

कोहली हुए स्पीच्लेस

मैच इतना रोमांचक था कि विराट कोहली ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “मेरे पास इस मुकाबले को लेकर शब्द नहीं हैं जिन्हें मैं अब बयान कर सकूं, हमने अपनी तरफ सबने बेहद अच्छी बल्लेबाजी की और 200 का स्कोर पार भी कर लिया. हालाँकि मैच में काफी उतराव-चढ़ाव भी आता रहा था. लेकिन हमने संयम से काम लिया. सुपर- ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ खेल काफी अच्छा गया और मैच को एक बेहतरीन अंत मिला.”