सुबह घरों में अखबार फेंकने के बाद स्कूल पढ़ाई करने जाता है ये बच्चा, इसकी मेहनत को लोग कर रहे सलाम

शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के बिना हम कोई भी काम ठीक प्रकार से नहीं कर सकते हैं। शिक्षा हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बहुत काम आती हैं। बच्चे कल का भविष्य हैं। अगर वह पढ़ेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे। पढ़े-लिखे नागरिक ही देश की पूंजी होते है। शिक्षा और सूझबूझ के बल पर देश को प्रगति की तरफ ले जाया जा सकता है। आजकल के समय में बहुत से लोग अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। गरीबी और सुविधाओं के अभाव में अक्सर लोग पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी कठिन मेहनत और संघर्षों से पढ़ लिख कर कामयाब इंसान बनते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो वह अपनी मंजिल हासिल कर ही लेता है। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गरीबी की वजह से निराश हो जाते हैं और पढ़ाई छोड़ देते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर उतार-चढ़ाव और कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं।

इसी बीच तेलंगाना के जगतियाल में अखबार बेच रहे 12 साल के एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह बच्चा कह रहा है कि “अगर मैं पढ़ाई करने के साथ ही काम भी करता हूं तो इसमें क्या बुराई है। शरीर स्वस्थ रहेगा, तो पढ़ाई पर फोकस कर पाऊंगा…।” इस वीडियो में बच्चे के जवाब की चर्चा लोग खूब कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री के. टी. रमाराव ने 43 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए इस बच्चे के आत्मविश्वास की तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने साइकिल पर अखबार लेकर दुकानों में डाल रहे एक बच्चे से पढ़ाई की बजाय यह काम करने का कारण पूछा तो सरकारी स्कूल के 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस बच्चे जय प्रकाश ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया। जयप्रकाश ने कहा कि “अगर वह अभी यह करेंगे तो भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगा।”

12 साल के जय प्रकाश ने कहा कि “वह सुबह अखबार बेचने का काम किसी आर्थिक मजबूरी में नहीं, बल्कि खुद की इच्छा से कर रहा है।” बच्चे ने यह कहा कि “मैं नवंबर 2020 से ऐसा कर रहा हूं। जल्दी उठने के बाद साइकिल चलाकर न्यूज़ पेपर बांटने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हुई है। मेरा शरीर स्वस्थ रहेगा और मैं पढ़ाई पर फोकस कर पाऊंगा।”

वही तेलंगाना के आईटी मंत्री और सीनियर नेता के. टी. रमाराव ने कहा कि “जगतियाल टाउन का यह वीडियो है। यह युवा जय प्रकाश है, जो कि सरकारी स्कूल में पढ़ता है।” उन्होंने कहा कि “इसका आत्मविश्वास, विचारों की स्पष्टता और अभिव्यक्ति शानदार है। इसका कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ ही काम करने में क्या बुराई है। यह भविष्य में बहुत अच्छा साबित होगा।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इस बच्चे के आत्मविश्वास को सलाम कर रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स भी इस वीडियो पर आ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोग जमकर रीट्वीट भी कर रहे हैं।