मां के फोन से खेलते खेलते 22 महीने के बच्चे ने कर दिए 1.4 लाख के फर्नीचर आर्डर, घर पहुंचा सामान तो…

अक्सर देखा गया है कि जब माता-पिता किसी काम में व्यस्त हो जाते हैं तो वह अपने घर के छोटे बच्चों को हाथ में मोबाइल दे देते हैं ताकि वह बच्चा मोबाइल से खेलता रहे और वह अपना काम भी कर लें परंतु एक्सपोर्ट का ऐसा कहना है कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को बच्चों से दूर रखना चाहिए या फिर जब बच्चे पास में हो तो उनको बंद कर देना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों की सुरक्षा हो सके और गैजेट्स को भी किसी तरह से नुकसान ना पहुंचे। लेकिन आजकल के माता-पिता अपने बच्चों के हाथ में मोबाइल दे देते हैं। बच्चे मोबाइल में दिनभर कार्टून देखते रहते हैं। ज्यादातर माता-पिता की यही सोच रहती है कि अगर उनके बच्चे बिजी रहेंगे तो वह ज्यादा परेशान नहीं करेंगे।

और वह अपना कोई भी काम सुकून से कर सकते हैं परंतु कई बार माता-पिता का यही सुकून उन्हें घाटे में भी डाल सकता है। जी हां, क्योंकि एक ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है जिसमें महज 22 महीने के एक बच्चे के माता-पिता को भारी नुकसान झेलना पड़ा। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है…

बच्चे ने आर्डर किया 1.4 लाख का फर्नीचर

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह घटना न्यू जर्सी की है। यहां पर 22 महीने के अयांश के माता-पिता को लाखों का घाटा झेलना पड़ा। जी हां, एक भारतीय दंपति ने अपने 22 महीने के बच्चे के हाथ में अपना मोबाइल पकड़ा दिया, जिससे कि वह आराम से खेलता है परंतु बच्चे के इसी आराम ने माता-पिता के बैंक अकाउंट से 1.4 लाख साफ कर दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अयांश जो 22 महीने का है, उसने घर बैठे बैठे ही मोबाइल से 1.4 लाख का फर्नीचर आर्डर कर दिया। वहीं माता-पिता को इस बात की कोई भी खबर नहीं थी। जब उनके घर पर एक एक कर के फर्नीचर डिलीवर होने लगे तब उन्हें बहुत ज्यादा हैरानी हुई।

आपको बता दें कि भारतीय दंपति मधु और प्रमोद कुमार का बेटा अयांश करीब 2 साल का है और यह अमेरिका में रह रहे हैं। अयांश पढ़ाई-लिखाई करना नहीं जानता है परंतु उसे ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा ज्ञान है। इस छोटे से मासूम बच्चे को यह मालूम भी नहीं है कि घर में कौन से सामान की आवश्यकता है और किसकी नहीं है। तभी तो इस बच्चे ने बिना सोचे समझे ही अपनी मां के मोबाइल फोन से करीब डेढ़ लाख रुपए का फर्नीचर आर्डर करके मंगवा लिया।

फर्नीचर था शॉपिंग कार्ट में शॉर्ट लिस्ट

आपको बता दें कि आयांश की मां के फोन में अलग-अलग तरह के फर्नीचर पहले से ही कुल कीमत 1.4 लाख के एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट के कार्ट में शॉर्टलिस्टेड थे, बस क्या था आयांश ने मोबाइल से खेल खेल में ही कार्ट में रखे सारे फर्नीचर को अपने घर के एड्रेस पर आर्डर कर दिया।

माता-पिता को इसकी जानकारी तब हुई जब उनके घर पर फर्नीचर की डिलीवरी होने लगी। तब मां ने अपना शॉपिंग अकाउंट चेक किया तो वह हैरान हो गई। तब उसको यह बात समझ आ गई कि शॉर्टलिस्टेड किए गए सारे फर्नीचर उस बच्चे ने ऑर्डर कर दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अयांश ने माता-पिता से ही स्क्रीन स्वॉप और टैप करना सीखा है। जब माता-पिता के साथ यह घटना घटी तो उन्होंने अपने फोन की सिक्योरिटी सेटिंग को और मजबूत कर दिया है। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय कपल के साथ हुई यह घटना अब इंटरनेट पर लोग खूब चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं।

जो ये घटना सामने आई है, इससे अन्य माता-पिता को भी एक सबक लेना चाहिए। अगर आप अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल देते हैं तो उसका पूरा ध्यान रखें, यह आपकी जिम्मेदारी बनती है। कहीं ऐसा ना हो कि आपको भी भारी नुकसान झेलना पड़ जाए।