टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली ये 6 अभिनेत्रियाँ अब जीती हैं गुमनाम जिंदगी, सालों से इन्हें किसी ने नहीं देखा

टीवी इंडस्ट्री में आज के समय में अनेकों कलाकार काम कर रहे हैं. उनमे से कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जिन्हें एक समय में काफी लोकप्रियता हासिल हुई लेकिन अब वह इस इंडस्ट्री से विलोप हो चुके हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 6 मशहूर एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिनका नाम एक समय पर सबकी जुबां पर था लेकिन कईं सालों से इन्हें किसी ने नहीं देखा. आखिर क्या वजह है जो यह गुमनामी की जिंदगी व्यवतीत कर रही हैं, आईये जानते हैं…

राजश्री ठाकुर

अपने सांवले रंग के लिए जानी जाती मशहूर एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने एक समय में टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी. जिस समाज ने उनकी रंगत का हमेशा मजाक उड़ाया था, उसी समाज ने उनके टीवी सीरियल ‘सात फेरे’ में उनको सबसे ज्यादा प्यार दिया. सलोनी का किरदार निभा कर उभरने वाली सलोनी ने अपने रोल में इतनी जान डाल दी थी कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था. लेकिन काफी सालो से टीवी इंडस्ट्री से वह गायब हैं. उन्हें आखिरी बार 2013 के सीरियल ‘धरती का वीर योद्धा- महाराणा प्रताप’ में देखा गया था. इसके बाद से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.

नौशीन अली सरदार

सोनी टीवी पर ‘कुसुम’ धारावाहिक को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस सीरियल में लीड रोल निभाने वाली नौशीन अली सरदार ने उस समय अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. एकता कपूर के इस धारावाहिक ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया था. लेकिन इसके बाद वह एकदम से छोटे पर्दे से गायब हो गई. हालाँकि लंबे गैप के दौरान उन्हें कुछ सीरियल में गेस्ट रोल में देखा गया था लेकिन उन्हें उनकी कुसुम वाली पहचान दोबारा नहीं मिल सकी. लेकिन हाल ही में नौशीन एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ़ 2020’ में अभिनय करती पाई गई थी.

श्वेता कवात्रा

श्वेता को उनकी पहचान स्टार प्लस के धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ से मिली थी. इसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस की देवरानी पल्लवी अग्रवाल का किरदार निभाया था. शो के बाद वह कुसुम, कृष्णा अर्जुन और CID जैसे टॉप सीरियलस का हिस्सा रहीं. लेकिन मानव गोहली से शादी के बाद वह टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. फ़िलहाल श्वेता और मानव की एक बेटी भी है.

पूनम नरूला

सोनी टीवी के मशहूर शोज़ में से एक ‘कन्यादान’ भी था. इसमें किरण खेर, जयति भाटिया के साथ मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूनम नरूला ही थीं. इसके इलावा उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘ कसौटी जिंदगी की’ में भी निवेदिता बासु का किरदार निभाया था. 90 दशक में पूनम पॉपुलर हस्तियों में से एक मानी जाती थी. लेकिन 2010 के बाद उन्हें किसी धारावाहिक में काम करते नहीं देखा गया.

शिखा स्वरूप

शिखा स्वरूप ने 90 दशक में टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. उन्हें लोग ‘चंद्रकांता’ के किरदार से जानते हैं. आखिरी बार उन्हें जी टीवी के धारावाहिक ‘रामायण- सबके जीवन का आधार’ में कैकेयी का किरदार निभाते देखा गया था. 2012 के बाद उन्होंने किसी सीरियल या फिल्म में काम नहीं किया.

भैरवी रायचूरा

कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में आनंदी की माँ का किरदार निभाने वाली भैरवी रायचूरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘हम पांच’ से की थी. इसमें वह काजल भाई के रोल में नजर आई थी. हालाँकि उन्होंने कईं सीरियलों में काम किया लेकिन आज भी उन्हें आनंदी की माँ भागवती के तौर पर याद किया जाता है. लंबे वक्त से भैरवी टीवी इंडस्ट्री से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.