ये है भारत का पहला ‘Gay’ कपल जिन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फ़ोटोज़ हुई लीक

हमारे देश मे भले ही समलैंगिक विवाह की मंजूरी दे दी गई है. लेकिन आज भी बहुत से लोग अपनी असलियत को छिपा कर रखते हैं. इसके पीछे का कारण हमारा समाज और पेरेंट्स भी हैं. जिनके डर से एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग खुल कर सामने आने से डरते हैं. लेकिन इसी बीच आदित्य मदिराजु और अमित शाह एक मिसाल बन कर सामने आए हैं. दरअसल, यह दोनों एक गे कपल हैं जिन्होंने साल 2019 में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचा ली.

दोनों को देख कर दुनियाभर के प्रेमियों को एक सीख मिली है कि प्यार जेंडर देख जार किया जाए, यह जरूरी नही होता. मोहब्बत को ‘आज़ाद’ मानने वाले इस समलैंगिक कपल की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हर कोई इनके रिश्ते की तारीफ कर रहा है और शादी के ज़ज़्बे को सलाम कर रहा है.

ऐसे हुई थी मुलाकात

आदित्य और अमित शाह की शादी की खबरें देश ही नही दुनियाभर में वायरल हुई थी. भारतीय परंपराएं निभाने वाले इस कपल ने यह साबित कर दिखाया कि अगर किसी से प्यार किया जाए तो उसका साथ उम्र भर देना जरूरी होता है. आदित्य और अमित शादी के तीन साल पहले एक बार मे मिले थे.

वहां एक दूसरे को पहली नज़र में ही दिल दे बैठने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किए और दोस्ती को प्यार के रिश्ते तक पहुंचाया. लगभग 3 साल तक के लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने पिछले साल शादी कर ली. जिसके बाद हर कोई इन्हें बधाइयां दे रहा है.

कब हुआ प्यार का एहसास?

अमेरिका के न्यू जर्सी के रहने वाले अमित शाह आत्मा परफार्मिंग आर्ट्स नाम की डांस कंपनी के मालिक हैं. वहीं दूसरी ओर आदित्य मदिराजु रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं. दोनों की मुलाकात 3 साल पहले यानी 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. एक वेबसाइट को जानकारी देते हुए अमित शाह ने बताया कि, “मैं और आदित्य तीन साल पहले एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिले थे.

उसके बाद हम दोस्त बन गए. हालांकि हमारी पर्सनालिटीज़ अलग थी मगर हमारी रूचियां एक थी. 3 साल तक साथ रहने के बाद हमने शादी करने का प्लान बना लिया.

मेहंदी से लेकर संगीत फंक्शन

गौरतलब है कि शादी के दौरान दोनों ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा ने वेडिंग आउटफिट पहने थे. खास बात यह है कि दोनों की शादी हिन्दू तरीके से की गई. शादी से पहले मेहंदी और संगीत की रस्में भी हुई जिनका पूरा अरेंजमेंट आदित्य के घर किया गया. दोनों ने बताया कि परिवार द्वारा उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला और कुछ दोस्तों व परिवार की उपस्तिथि में दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए.