लॉकडाउन के बीच हुई ये 6 हाई प्रोफाइल शादियां, टीवी सेलेबस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी है लिस्ट में शामिल

कोरोना वायरस के संक्रमण ने इस समय दुनिया भर में हर किसी को परेशान कर दिया है. इस बीच न तो कोई उचित रूप से यात्रा कर सकता है और न ही शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल में जा सकता है. वर्तमान समय में लॉकडाउन के सख्त नियमों के चलते हर शादी में मेहमानों की संख्या गिनी-चुनी कर दी गई है, इसलिए देखा जाए तो बहुत सी बड़ी शादियाँ अब फीकी पड़ रही हैं. अब विवाह और अन्य रस्मों में न तो डीजे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और ना ही मेहमानों से भरे हुए रिसेप्शन हॉल का शोर सुनाई दे रहा है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि अब हाई प्रोफ़ाइल शादियां होना बंद हो गई हैं, बल्कि टीवी और फिल्म जगत के बहुत से स्टार्स लॉकडाउन के दौरान भी शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं.

पिछले साल के अंत में अशोक-श्लोका की शादी से लेकर इस साल हुई काम्या पंजाबी की हाई प्रोफाइल शादी हर किसी के दिलों दिमाग में बस चुकी है. लेकिन आज हम आपको जिन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, उन्होंने लॉकडाउन के कड़े नियमों के बीच में शादी की है. हालाँकि इन स्टार्स ने अपनी शादी के दिन को लेकर कईं सपने देखे हुए थे लेकिन कोरोना वायरस ने उनके रंग में भंग डाल दिया.

1. मनीष रायसिंह और संगीता चौहान

कलर्स टीवी चैनल के मशहूर धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इस हिंदी सीरियल के अभिनेता मनीष रायसिंह ने अपनी ही कोस्टार संगीता चौहान के साथ हाल ही में शादी कर ली है. लॉकडाउन की गहमागहमी में  इन्होंने अपनी शादी का संगीत प्रोग्राम भी आयोजन किया था, जिसमें उनके कुछ गिने चुने मित्र भी शामिल हुए थे. जानकारी के लिए बता दें कि मनीष और संगीता  ‘एक श्रृंगार-स्वाभिमान ’ के सेट पर मिले थे और वही इनकी दोस्ती हुई जो कि धीरे धीरे प्यार में बदल गई. हालाँकि इससे पहले मीडिया में मनीष और अविका गौर के रिश्ते के बारे में लगातार बात हो रही थी, परन्तु एक्टर मनीष  ने अब संगीता से शादी करके सारी अफवाहों पर रोक लगा दी है. मनीष और संगीता की शादी 30 जून को एक गुरुद्वारे में हुई थी.

2. पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा

‘देवों के देव … महादेव’ सीरियल की पार्एवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी लॉकडॉउन के पहले ही महीने में कुमार वर्मा से शादी कर ली थी. पूजा और कुणाल कि शादी 15अप्रैल के दिन होनी थी. इसके लिए दोनों के घरवालों ने काफी प्लानिंग भी कर रखी थी. लेकिन तब ही कोरोना वायरस की वजह से लोकडाउन शुरू हुआ इन दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी बड़े ही सादगी से रजिस्टर करवा ली. ये दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे और आख़िरकार 12 साल तक की डेटिंग के बाद इन्होंने अपने रिलेनशिप को शादी में तब्दील करने का सोच कर 2017 में धूम धाम से सगाई कर ली थी.

3. आशुतोष कौशिक और अर्पिता तिवारी

आशुतोष, जिन्होंने ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘लव मनी दिल्ली’ जैसी फिल्में की हैं, बिग बॉस सीजन 2 के विजेता रहे हैं. आशुतोष ने एमटीवी रोडीज सीजन 5 भी जीता था. आशुतोष ने भी इस लॉकडाउन के कठिन समय में  मंगेतर अर्पिता तिवारी के साथ अपने ही घर की छत पर शादी की थी. आशुतोष ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया था कि उन्होंने 26अप्रैल को अर्पिता से शादी कर ली.

4. अक्षय वाघमारे और योगिता गवली 

लॉकडाउन के बाद मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे ने पूर्व डॉन अरुण गावली की लाडली बेटी योगिता से शादी की. इस शादी को मुंबई में संपन्न किया गया था. बता दें कि दोनों ने यहाँ के दगाड़ी तॉल स्थित घर में शादी की सब रस्में पूरी की थी.  इस शादी में, सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था . शादी के दौरान सब मेहमानों को मास्क पहनाए गए थे.  इस शादी में दोनों परिवारों की ओर से सिर्फ तीन से चार मेहमान ही गए थे. आपको बता दें कि अरुण गावली की बायोपिक में अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

5. निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा

तेलुगु फिल्म अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. पल्लवी वर्मा से शादी की. शादी 13 मई को हैदराबाद के ही एक फार्महाउस में हुई थी.  हालाँकि शादी पहले अप्रैल में होने वाली थी लेकिन बाद में लॉकडाउन के चलते इसको पोस्टपोन कर दिया गया था. जो भी हो, इस शादी में सोशियल डिस्काटेंसिंग के सभी नियमों का भरपूर पालन किया गया.

6. निखिल गौड़ा और रेवती की शादी

कन्नड़ फिल्म अभिनेता और पॉलिटिशियन निखिल गौड़ा ने अपनी गर्लफरेंड रेवती से लॉकडाउन के बीच में शादी कर ली.  हालाँकि, इस शादी में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया था और इसमें 100 से अधिक नेता और बॉलीवुड एक्टर्स समेत अन्य हाई प्रोफाइल मेहमानों ने शिरकत की थी. बता दें कि 17 अप्रैल को हुई इस शादी को लेकर बाद में काफी विवाद भी हुआ था क्यूंकि बिना सोशल डिस्टेंसिंग के इस शादी को पूरा किया गया था ऐसे में यह शादी काफी लोगों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती थी.