इन 7 सेलेब्रिटीज ने सबके सामने बहा दिए आंसू, किसी का मिसकैरेज का दर्द तो किसी ने सुनाई डिप्रेशन की दास्तां

फीलिंग्स हर किसी में होती हैं, दुख भी हर इंसान को फील होता है, चाहे वह कोई भी हो, इन्हीं इमोशन्स की वजह से इंसान को रोना भी आता है. गौरतलब है कि बॉलीवुड की लाइमलाइट में रहने वाले सितारों की भावनाएं भी हम आप जैसे आम इंसानों की तरह ही होती हैं. कई बार कुछ ऐसे पल आते है जहां बॉलीवुड सेलेब्स मीडिया अथवा किसी इवेंट में भावुक हो जाते हैं, उनकी आंखे भर आती हैं. वह परदे पर ही रोने लगते हैं. आइए नजर डालते हैं उन वाकयों पर एक जब जनता के सामने ही ये फिल्मी सितारे रोने लगे.

दीपिका पादुकोण

यह बात तब कि है जब पीकू फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था तब उन्होंने सालों पहले अपने पापा के द्वारा उनकी और उनकी बहन अनिशा को दी गई चिट्ठी को पढ़ी. उस को पढ़ते वक़्त वो अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं पर पाई और उनकी आंखे भर आई. रुंधे गले से उन्होंने चिट्ठी पढ़ा जिसे सुनकर ऑडिएंस और उनके मां पापा भी रो पड़े थे. पद्मावत फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए जब एक्टर और दीपिका के पति रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला तब भावुक रणवीर ने उसका सारा श्रेय अपनी पत्नी दीपिका को दे दिया था. इस इवेंट में खुशी के मारे दीपिका की आंखो से आंसू निकल आए थे. इसके अलावा वह अपने डिप्रेशन का दर्द बता कर भी सबके सामने भावुक होती रही हैं.

सलमान खान

दरअसल फैन्स के बीच सलमान खान को लेकर जबरदस्त क्रेज़ रहता है. हर साल सलमान के बर्थडे पर उनके घर के सामने हज़ारों फैन्स की भीड़ इक्कठी हो जाती है. सलमान को अक्सर अपने फैंस के इस प्यार पर भावुक होते और आंखों को पोंछते हुए देखा गया है. बिग बॉस के सेट पर अपने 10 साल के सफर पर सलमान की आंखे भर आई थीं. शो के यादगार लम्हे, अपने होस्टिंग के अलग-अलग मूड्स का वीडियो क्लिप देखकर सलमान रो ही पड़े थे. इसके अलावा वह अपने दोस्त रजत बड़जात्या के निधन पर भी रोते हुए देखे गए थे. कई इवेंट पर उन्हें रोते देखा गया है.

संजय दत्त

अपनी लाइफ पर बनी फिल्म “संजू” देखकर संजय दत्त बहुत देर तक भावुक दिखे थे. उन्होंने फिल्म में अपना किरदार निभाने वाले रणवीर कपूर को देर तक गले लगाए रखा था. साथ ही 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी पाए गए संजय दत्त जब पहली बार मीडिया के सामने आए थे तब भी जवाब देते हुए रोए थे.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा को कई बार डांस शो “सुपर डांसर के शो पर रोते हुए देखा गया है. कुछ असहाय बच्चों की कहानियां सुनकर जज शिल्पा रो देती हैं. उन्हें एक पब्लिक इवेंट में अपने मिसकैरेज के दर्द को शेयर करते हुए भावुक होते देखा गया था.

आलिया भट्ट

वैसे तो चुलबुले अंदाज़ के लिए आलिया जानी जाती हैं, लेकिन वो बेहद भावुक भी हैं. फिल्म “हाइवे” के ट्रेलर लॉन्च पर एक प्रोमो इवेंट में आलिया भट्ट अपने आसुओं को नहीं रोक पाईं थी फिल्म का ट्रेलर देखकर वो रोने लगी थीं. आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं. आलिया भट्ट एक इवेंट के दौरान अपने बहन के डिप्रेशन पर बात करते – करते खुद को रोक नहीं पाई और फूट – फूट कर रोने लगी थी.

माधुरी दीक्षित

डांस शो, “डांस दीवाने की माधुरी जज हैं. एक बार जब शो के कंटेस्टेंट किशन ने मां को समर्पित एक डांस किया तब दर्शकों को माधुरी का भावुक चेहरा देखने को मिला था. वो अपने बेटे की बातें शेयर कर रोने लगी थीं. एक इवेंट में माधुरी को जब उनके स्कूल, कॉलेज की तस्वीरें दिखाई गई तो वे बीते लम्हों को याद कर अपने आंसू नहीं रोक नहीं सकी.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ “कौन बनेगा करोड़पति” के होस्ट हैं और कई बार उन्हें कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियों को सुनकर भावुक होते हुए देखा जाता है. अमिताभ की आंखे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 के इवेंट पर उस वक़्त भर आई थीं, जब स्मृति ईरानी ने भारत सरकार की ओर से उन्हें पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया था. एक इवेंट में धीरू भाई अंबानी के बारे में बताते हुए भी उनकी आँखों में आंसू आ गए थे.