आदित्य नारायण ने ‘सारेगामापा’ शो को कभी होस्ट न करने का लिया फैसला, ये थी बड़ी वजह

जी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ ने पिछले हफ्ते चाहने वालों को अलविदा कह दिया इस शो के विनर बंगाल की रहने वाली नीलंजना बनी. नीलंजना ने सारेगामापा 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन इसी बीच सारेगामापा रियलिटी शो के होस्ट आदित्य नारायण ने एक पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया. जानकारी के लिए बता दें आदित्य नारायण द्वारा शेयर की गई पोस्ट को देखने के बाद उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका लगा है. दरअसल आदित्य नारायण ने सा रे गा मा पा रियल्टी शो 2022 के बाद होस्टिंग से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि बीते कुछ समय पहले ही आदित्य नारायण एक बेटी के पिता बने हैं. लेकिन आप एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है कि अब वह सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा को होस्ट नहीं करेंगे. इस बात की जानकारी खुद आदित्य नारायण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहने वालों को दी है अपने इस पोस्ट में आदित्य नारायण ने सारेगामापा की पूरी टीम को टैग करते हुए उनका धन्यवाद किया है.

गौरतलब है कि अभिनेता और सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेज की कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं बड़े ही दुख के साथ आप सभी लोगों को सूचित करता हूं कि अब मैंने सारेगामापा शो की होस्टिंग छोड़ दी है. यह वही रियलिटी शो है जहां मुझे मेरी पहचान मिली थी इस शो ने एक 18 साल के लड़के को एक बेहतर आदमी बना दिया है. जिसकी एक पत्नी और अब एक बेटी भी है. 15 साल 9 सीजन और 350 एपिसोड यकीन नहीं होता कि इतने साल तक मैंने सारेगामापा की टीम के साथ काम किया. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 15 साल थे. समय कब व्यतीत हो जाता है पता ही नहीं चलता.’

जानकारी के लिए बता दें आदित्य नारायण ने साल 2017 में सारेगामापा के जरिए अपने होस्ट बनने का सफर शुरू किया था. बीते 15 सालों से आदित्य नारायण सा रे गा मा पा रियलिटी शो की टीम के सदस्य रहे. लेकिन अब यह अभिनेता और सिंगर हमेशा के लिए इस शो को अलविदा कह चुके हैं. दरअसल बीते पिछले साल ही आदित्य नारायण ने इस बात का खुलासा कर दिया था की वह जल्द ही टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे.

गौरतलब है कि मीडिया को एक इंटरव्यू देते हुए आदित्य नारायण ने कहा था की टीवी होस्ट के तौर पर 2022 मेरा आखरी साल होगा इसके बाद मैं कभी भी किसी टीवी सीरियल को होस्ट नहीं करूंगा. क्योंकि साल 2022 में ही मैं बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करना चाहता हूं. अब कुछ बड़ा कर सफलता हासिल करने का समय आ चुका है. आ रहे कुछ महीनों में मेरे सारे कमिटमेंट्स पूरे हो जाएंगे. अपना सारा काम खत्म हो जाने के बाद में सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए अपनी एक नई शुरुआत करूंगा. जानकारी के लिए बता दे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं और अब वह अपनी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही.