लंदन में अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर गाँव में में लौटे पति-पत्नी, अब भैंस के विडियो बना कर कमा रहे हैं लाखों रूपये

आजकल ज्यादातर युवाओं का सपना होता है एक अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत करना. ऐसे में अगर उन्हें विदेश जाने का मौका मिल जाए तो उनके लिए उनकी जिंदगी के सारे सपने पूरे होने की कगार पर पहुंच जाते हैं. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि किसान होना आसान बात नहीं है क्योंकि कभी फसलों के दाम गिर जाते हैं और कभी प्राकृतिक आपदाएं पूरी की पूरी फसल को समाप्त कर देती है. ऐसे में किसान युवाओं का ध्यान भी रोजगार की तरफ चला गया है. लेकिन इसके विपरीत एक जोड़ा ऐसा भी है जिसने खेती को ही अपना रोजगार बना लिया. बता दे इस जोड़े का नाम रामदे खुटी और भारती खुटी है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि रामदे और भारती एक ऐसी जोड़ी है जिन्होंने विदेश में अपने विकासशील जीवन शैली और अच्छी जॉब को सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वह अपने गांव में अपने घर पर आकर खेती की नई शुरुआत करना चाहते थे. दोनों आज भी अपने गांव में कठिन जिंदगी व्यतीत कर अपनी सफलता के किस्से लिख रहे हैं. बता दे की जोड़ी ने कई सालों तक लंदन में लग्जरी लाइफ़स्टाइल जिया लेकिन फिर अचानक से यह अपना यह लाइफस्टाइल छोड़कर आज भी पंजाब के अपने गांव पोरबंदर में खेती और पशुपालन कर अपनी जिंदगी व्यतीत कर रही हैं.

गौरतलब है कि पोरबंदर जिले के बैरन गांव के रामदे 2006 में नौकरी करने के लिए इंग्लैंड गए थे. 2 साल लंदन में काम करने के बाद वह भारत वापस लौट आए और यहां पर आकर भारती के साथ विवाह रचा लिया. शादी के वक्त भारती सिंह राजकोट में एयर होस्टेज और एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रही थी. शादी हो जाने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भारती सिंह भी अपने पति के साथ इंग्लैंड चली गई. यह जोड़ी लंदन में एक आलीशान जिंदगी व्यतीत कर रही थी. इसी बीच जोड़ी को एक बेटा भी हुआ लेकिन लंदन में रहने के बाद रामदे खुटी को राजकोट में रहने वाले अपने माता-पिता के काफी ज्यादा चिंता रहती थी. कि गांव में उनका ख्याल रखने वाला कोई भी नहीं होगा. मां बाप बूढ़े हो जाने के कारण के खेत में खेती करने के लिए किसी और को दिए गए थे.

यह सब सोच विचार करने के बाद रामदे ने अपने घर अपने माता पिता के पास वापस आकर खेती करने की नई तकनीक के बारे में सोचा. भारती सिंह ने भी अपने पति द्वारा लिए गए इस फैसले का पूरा समर्थन और सम्मान किया. इसके बाद यह जोड़ी लंदन का विकासशील जीवन छोड़ अपने गांव वापस लौट आई. और खेती करने के बारे में सोचा इसी के साथ उन्होंने पशु पालन पर भी ध्यान दिया. बता दे दंपत्ति भारत लौटकर खेती के नई-नई तकनीकों को अपना रहा है और इसी के साथ-साथ आया के लिए गाय भैंसों का पालन भी कर रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी भारती ने अपने कंधों पर उठाई हुई है.

अब यह दंपत्ति अपने नई तकनीकों से अपनी खेती करता है और उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिस पर वह खेती करने की नई-नई तकनीकों के बारे में बताते हैं. उनके इस चैनल का नाम है द विलेज लाइफ लाइफ विद ओम एंड फैमिली. यूट्यूब चैनल पर उनके दस लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. यूट्यूब पर अपलोड होने वाले उनके हर वीडियो पर लाखों की संख्या में भी हो जाती है और इससे विवाह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.