कार को महंगा दिखाने के लिए इस व्यक्ति ने लगा दिए 40 हजार सिक्के, अब हर कोई हो रहा है आकर्षित

सोशल मीडिया आधुनिक युग का ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां हर कोई अपने विचार भाव रख सकता है साथ ही ऑडियो फोटोज वीडियोज भी सोशल मीडिया पर साझा किए जाते हैं. हालाँकि सोशल मीडिया पर प्रतिदिन कोई ना कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती है. इनमें कई ऐसे होते भी हैं, जिन्‍हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर लेते हैं. दरअसल एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और वायरल हो रहा है. इसमें दो लोगों का उनकी कार के साथ खास लगाव देखा जा रहा है. यह वीडियो ऑस्‍ट्रेलिया का है. इसमें दिखाई दे रहा है कि दो लोगों ने एक पुरानी कार को नया बनाने के लिए और उसकी कीमत बढ़ाने के लिए सबसे अनोखा तरीका अपनाया हुआ है. दरअसल इन्‍होंने अपनी कार के बा‍हरी हिस्‍से में 40 हजार सिक्‍के लगावा दिए हैं जिसके बाद से यह दोनों लोग और इनकी कार चर्चा में आ गई है.

आपको बता दें कि कार के बाहरी हिस्‍से में 40 हजार सिक्‍के लगा देने के बाद से कार काफी चमकती दिख रही है. इसे देख कर हर कोई हैरान हो रहा है. अब इसी कार में उसके मालिकों का मस्‍ती वाला एक वीडियो भी वायरल होता दिख रहा है. यह कारनामा ऑस्‍ट्रेलिया के माइकल ब्रोखुयसे और मार्टी सोकोलिंस्की ने किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marty and Michael (@martyandmichael)

दरअसल दोनों के पास एक पुरानी होल्डन एस्ट्रा कार बेकार पड़ी हुई थी. वहीं ऐसे में दोनों ने इसे नया बनाने का और इसकी कीमत बढ़ाने के लिए उस पर 40,000 सिक्के लगवा दिए. इन दोस्तों ने अपनी कार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. उनके इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. दरअसल 4 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों ने इस कार पर 40 हजार सिक्के चिपकवा रखे हैं. इसके बाद ब्रिसबेन की सड़कों पर मस्‍ती करने निकल चुके हैं.

हालाँकि यह दोनों पहले अपनी कार को बेचना चाहते थे. परंतु कोई उनकी इस पुरानी कार को खरीद ही नहीं रहा था. ऐसे में जब उन्‍होंने इस पर सिक्‍के चिपका दिए हैं तो उसकी कीमत 500 डॉलर से बढ़कर सीधे 3000 डॉलर हो चुकी है. अब इस कार के और कार के मालिकों के दुनिया भर में चर्चे हो रहे हैं. और इस कार के खरीददार भी मिलने लग गए हैं. सोशल मीडिया पर इन लोगों की वीडियो खूब पसंद की जा रही है.