आमिर खान और किरण राव ने अपने रिश्ते को खत्म करने का लिया फैसला, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी शादी के 15 साल के रिश्ते को खत्म करने वाले हैं। आमिर खान और किरण राव ने अलग होने पर संयुक्त बयान जारी किया है। अब दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं। दोनों ने अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाय अलग-अलग जीने का फैसला कर लिया है। यह खबर दोनों के चाहने वाले लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली साबित होगी। यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर सभी लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपने बयान में यह कहा है कि “इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को साझा किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के लिए प्लान को शुरू किया था। अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे है।”

आमिर खान और किरण राव ने आगे अपने बयान में यह लिखा है कि “हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद भी अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्में, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं।”

आपको बता दें कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि “हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके बिना हमें यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंतिम की तरह नहीं बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर।”

आपको बता दें कि किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान स्टारर फिल्म “लगान” में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में की थी। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। इसके बाद किरण राव ने आशुतोष की फिल्म स्वदेश में भी उन्हें असिस्ट किया। फिल्म दिल चाहता है में किरण राव ने कैमियो का रोल प्ले किया था।

आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म “लगान” के दौरान हुई थी जिसके बाद इन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया और आखिर में 28 दिसंबर 2005 को आमिर खान और किरण राव विवाह के बंधन में बंध गए। साल 2011 में सरोगेसी की सहायता से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था।

आपको बता दें कि आमिर खान की पर्सनल लाइफ में बहुत से उतार-चढ़ाव आए हैं। आमिर खान ने बचपन की दोस्त रीना से पहले शादी की थी फिर शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था। तलाक के 3 साल बाद आमिर खान के जीवन में किरण राव की एंट्री हुई थी। रीना दत्ता आमिर खान के दो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान हैं।