अक्षय कुमार के बेटे आरव में दिखती है राजेश खन्ना की झलक, खुद PM भी कर चुके हैं तारीफ़

बॉलीवुड में यूं तो कई स्तर किड है जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते है अपनी पब्लिक इवेंट्स से मगर कुछ ऐसे स्टार किड है जो मीडिया से दूरी बना कर रहते है मगर फिर भी लाइमलाइट में आ जाते है. ऐसा ही एक स्टार किड है अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव की भी जिंदगी. भले ही वह प्राइवेट ज़िन्दगी जीता है मगर इतने सुपरस्टार पैरेंट्स और खानदान से जुड़े होने की वजह से चर्चित स्टार किड है. आरव अपने माता पिता के फेवरेट तो है ही साथ में ही अपने नाना नानी यानी राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया के साथ भी बहुत खास रिश्ता रखते है.

बता दे कि डिंपल कपाड़िया ने एक बार कहा यह की आरव में उन्हें राजेश खन्ना की झलक दिखती है. डिंपल कपाड़िया का मानना है कि आरव स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना की तरह दिखता हैं. वो उन्हीं की तरह कम बात करता है. आरव की तारीफ़ में डिंपल ने आगे कहा था कि, मैं जब भी बाहर जाने के लिए तैयार होती हूं, तो आरव बस एक झलक दिखाता है और सिर को अपने दाईं ओर घुमाते हुए कहता है- नानी आप बहुत सुंदर लग रही हो. इतना कहते हुए वो आगे बढ़ जाता है.

दरसअल नानी की ही ही तरह स्वर्गवासी नाना राजेश खन्ना ने भी आरव कुमार के बारे में काफ़ी कुछ बताया था. राजेश खन्ना ने आरव को भविष्य का सुपरस्टार तक बता दिया था. एक बार राजेश खन्ना से सवाल किया गया था कि, उनके बाद इंडस्ट्री का दूसरा सुपरस्टार कौन होगा तो जवाब में ‘काका’ ने कहा था कि, ”मेरा ग्रैंडसन दूसरा सुपरस्टार हो सकता है, इसलिए नहीं कि वो मेरा नवासा है और मेरी बेटी का बेटा है लेकिन डिंपल जी का उसने कुछ तो लिया होगा. कुछ तो अक्षय का भी लिया होगा, जो एक फैमिली ट्री होती है. कुछ ट्विंकल का भी लिया होगा और रहा मैं तो कुछ तो मेरा भी लिया होगा न.’’राजेश खन्ना ने आगे कहा था कि, “अगर मैं सुपरस्टार रहा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में…जब भी सुनहरे लफ्जों में राजेश खन्ना का नाम लिखा जाएगा तो मुझे लगता है कि आरव अगला सुपरस्टार होगा.”

बता दें कि, अभी आरव की उम्र 18 साल है. साल 2016 में आरव कुमार अपने पिता अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. दरसअल वहा आरव और नरेंद्र मोदी भी मिले थे. अक्षय ने इस दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा करते हुए लिखा था कि, “एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है.”