“आदिपुरुष” का टीजर देख भड़के मुकेश खन्ना, बोले- आप कौन होते हैं रामायण के किरदार चेंज करने वाले?

फिल्म “आदिपुरुष” काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस फिल्म को मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया जा रहा है। लोगों को इस फिल्म के टीजर का काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म “आदिपुरुष” का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में प्रभास भगवान “राम” का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। कृति सेनन “सीता” का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। वहीं सैफ अली खान “रावण” के किरदार में हैं।

बात दें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर इस टीजर को राम नगरी अयोध्या में काफी भव्य तरीके में रिलीज किया गया था। वहीं फिल्म के मेकर्स को पूरा विश्वास था कि यह टीजर लोगों का दिल जीत लेगा। लेकिन टीजर को सोशल मीडिया पर लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है। फिल्म के मेकर्स को सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। “आदिपुरुष” का टीजर लोगों के निशाने पर है। फिल्म में सैफ अली खान के लुक की जमकर निंदा की जा रही है। उनके लुक की खिलजी से तुलना की जा रही है।

“आदिपुरुष” में सैफ अली खान के लुक को लेकर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। पहले रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया का रिएक्शन सामने आया था। अब महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया सामने आई है। “आदिपुरुष” का टीजर देखकर मुकेश खन्ना भड़क गए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर किया है।

“आदिपुरुष” का टीजर देख मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा

अभिनेता मुकेश खन्ना ने फिल्म के एक्टर से लेकर मेकर्स तक हर किसी को खरी-खोटी सुनाई है। मुकेश खन्ना ने यह कहा है कि “सैफ अली खान ने कुछ समय पहले बहुत घमंड से कहा था कि मैं रावण का रोल करने जा रहा हूं और मैं इस रोल को ह्यूमरस बनाना चाहता हूं। ठीक है… आपकी इच्छा है, आप कोई भी कैरेक्टर प्ले कीजिए, उस कैरेक्टर को आप कोई भी शेड दीजिए, कोई भी आपको नहीं रोक सकता है। ये एक्टर का खुद का अपना हक होता है।

लेकिन अगर आप रामायण की बात करते हैं, तो जाहिर है आप उसका फायदा उठाना चाहते हैं। आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं। हम रामायण लेकर आ रहे हैं तो लोग बोलेंगे कि आइये आपका स्वागत है लेकिन ये कहना कि मैं रावण के किरदार को चेंज करना चाहता हूं तो सही मायने में जो हिंदू होगा उसके कान खड़े हो जाएंगे।”

कौन होते हैं किरदार चेंज करने वाले

मुकेश खन्ना आगे यह कहते हैं कि “मुझे भी लगता है कि आप कौन होते हैं रामायण के किरदार को चेंज करने वाले? आप अपने धर्म के करैक्टर को चेंज करके दिखा सकते हैं। सैफ अली खान ने जो कहा था, वह कर दिखाया। सिर्फ सैफ अली खान नहीं बल्कि बाकी किरदार जो आए हैं उन्हें लेकर भी विवाद खड़ा हो जाएगा।

मुकेश खन्ना कहते हैं कि “मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद क्रिएट करना चाहते हैं। मैं उन लोगों को समझाना चाहता हूं कि आज के इस माहौल में जब जगह-जगह बायकॉट हो रहा है फिल्मों का तो आप लोगों को अंगुली दे रहे हो तो वो पौंचा पकड़ लेंगे।”

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि “समझदारी क्या आपने अपनी जेब में रख दी है। आप फिर धर्म को विभत्स रुप में दिखा रहे हैं। ना राम, राम दिख रहा है, ना रावण, रावण दिख रहा है। ना हनुमान, हनुमान दिख रहे हैं। कोई कह देगा तो फिर आप कहेंगे अभिव्यक्ति की आजादी है।”

हनुमान के किरदार पर यह बात बोले मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने हनुमान के किरदार पर बात करते हुए यह कहा कि “हनुमान जी की एक छवि मन में बसी हुई है। उनकी चालीसा लोगों को याद है। उन हनुमान को आप ऐसा बना देंगे, जो इस फिल्म में दिखाया गया है फिर आप कहेंगे कि यह टीजर है।” मुकेश खन्ना कहते हैं कि “टीजर आप इसलिए लेकर आते हैं ताकि फिल्म की फील ले सकें। अगर आप इसे आदिपुरुष कहते हैं तो ठीक है क्योंकि आदि पुरुष कोई पुराना व्यक्ति हो सकता है। मगर जब आप इसे रामायण का नाम देते हैं, रावण का लुक देते हैं तो आप रामायण से खेल रहे हैं।”

आखिर में मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि माफ करना मैं चुभने वाली बात कर रहा हूं लेकिन यह सच है। अगर आप फिल्म को वीएफएक्स और बड़े बजट पर बनाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता। रामायण या महाभारत लुक्स, डायलॉग्स, कैरेक्टर्स पर बनती है। आप ‘अवतार’ दिखाकर ‘रामायण’ नहीं दिखा सकते हैं।