ऐश्वर्या राय ने मनाया अपना 48वां जन्मदिन, नीता अंबानी के इलावा इन 7 हस्तियों के साथ साझा करती है अपना ये ख़ास दिन

बीते दिनों देश की सुंदरी यानि ऐश्वर्या राय ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया जाता है. उनकी ख़ूबसूरती विश्व स्तर पर मशहूर है हर कोई उन्हें देख कर देखता ही रह जाता है. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उनकी दमदार एक्टिंग के चर्चे हैं. वहीँ उनकी फैन फॉलोविंग की लिस्ट में आसमान छूती है. बता दें कि ऐश्वर्या राय की शादी बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन से यानि अमिताभ बच्चन से हुई थी अब इस कपल की एक बेटी आराध्या भी है जोकि पूर्ण रूप से अपनी माँ पर ही गई है. गौरतलब है कि विश्व सुंदरी के टैग से मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ था इसके इलावा वह देश की 7 बड़ी और फेमस हस्तियों संग अपना बर्थडे शेयर करती हैं आईये जानते हैं उन हस्तियों के नाम.

नीता अंबानी

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अंबानी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है क्यूंकि वह खुद एक बिजनेस वुमन हैं और अपनी यूनिक पर्सनालिटी के लिए वर्ल्डवाइड मशहूर हैं. नीता का जन्म भी ऐश्वर्या के जन्म तारिख को यानि 1 नवंबर को हुआ था लेकिन फर्क इतना है कि इनके जन्म का इयर 1963 है.

इशान खट्टर

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब वह एक जानी- मानी हस्ती बन चुके हैं. इशान का जन्म 1 नवंबर 1995 को हुआ था.

पद्मिनी कोल्हापुरे

बीते समय की मशहूर अभिनेत्री रही पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी 1 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है. आज बेशक वह फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. पद्मिनी कोल्हापुरी का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था.

वीवीएस लक्ष्मण

जाने-माने भारतीय क्रिकेटर रहे वीवीएस लक्ष्मण को भला कौन नहीं जानता है. बता दे कि वीवीएस लक्ष्मण ने भी 1 नवंबर 1974 को जन्म लिया था. बीते दिनों इन्होने अपना जन्मदिन धूम-धाम से मनाया है.

इलियाना डिक्रूज

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली इलियाना डिक्रूज आज एक बड़ा नाम बन कर उभरा है. ले आना आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोस के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ही रहती है. बीते दिनों उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है. इलियाना का जन्म असल में 1 नवंबर 1986 को हुआ था.

संतोष गंगवार

संतोष गंगवार कोई फिलोमी हस्ती नहीं बल्कि एक भारतीय नेता और फॉर्मर मिनिस्टर हैं. इसके साथ ही वह पार्लिमेंट के भी मेंबर हैं और भारतीय जनता पार्टी के लीडर हैं.

टिस्का चोपड़ा

फिल्मों में अपने बेहतरीन अंदाज के लिए और फिटनेस के लिए जानी जाती मशहूर अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था. टिस्का को हम ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘तारे ज़मीन पर’ आदि जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करते देख चुके हैं. दोनों ही फिल्मों में टिस्का का एकदम अलग अंदाज़ देखने को मिला था.