इस फिल्म के लिए बहुत कम पैसों में काम करने को तैयार हो गए थे अजय देवगन
बॉलीवुड एक ग्लैमर्स वर्ल्ड है। यहां एक्टर-एक्ट्रेस को काम करने के लिए करोड़ों रुपए मिलते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ सेलेब्स ऐसे भी होते हैं जो कम पैसों में फिल्म करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। इन्हीं में से एक अभिनेता है अजय देवगन। हालांकि अजय देवगन एक सुपरस्टार हैं और एक फिल्म के करोड़ों रुपए लेते हैं। अजय देगवन सबसे मंहगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन इस एक फिल्म के लिए वे कम पैसों में काम करने के लिए तैयार हो गए थे।
कम पैसों में तैयार हो गए अजय देवगन और इमरान हाशमी-
बॉलीवुड डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने बताया कि साल 2010 में ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (Once Upon a Time in Mumbai)’ फिल्म आई थी। जिसमें लीड एक्टर के तौर पर अजय देवगन और इमरान हाशमी को कास्ट किया था। इस फिल्म को करने के लिए दोनों ही एक्टर्स कम पैसों में तैयार हो गए थे। लुथरिया ने बताया कि उस वक्त मंदी का दौर चल रहा था। पुरानी बातों को याद करते हुए मिलन लुथरिया ने बताया कि उस साल अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से मुझे एक स्टोरी का आइडिया आया। कहानी अधूरी थी लेकिन काफी दिलचस्प थी और मैंने तुरंत बाद फिल्म को साइन कर लिया। मंदी जारी रही और हम इस फिल्म को एक मल्टीस्टारर फिल्म बनाना चाहते थे। इसीलिए इसके बजट को लेकर कई बारे मीटिंग्स हुई और समीक्षा की गई।
मंदी के कारण हुई फीस में कटौती-
मिलन लुथरिया इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी को कास्ट करना चाहते थे। इसे लिए उन्होंने दोनों एक्टर्स से बात की और उनको पूरी सिचुएशन समझाई। उन्होंने बताया कि मंदी के चलते दशा और बिगड़ गई है और अनुरोध किया कि वे बैक एंड प्रॉफिट शेयर के बदले अपनी फीस में कुछ कटौती कर लें।
लेकिन मिलन लुथरिया ने दोनों एक्टर्स की फीस में कटौती अपनी ही एक शर्त पर की। मिलन ने खुद भी अपनी फीस में आनुपातिक रूप से कटौती कराई। लुथरिया ने बताया कि अगर मैं अपनी फीस नहीं कटवाता तो मुझे एक्टर्स से इस बारे में बात करना अनैतिक लगता। बता दें कि इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अजय, इमरान, कंगना रनौत, रणदीप हुड्डा और प्राची देसाई जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में थे। यह फिल्म 30 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी।
अजय-इमरान की अपकमिंग फिल्में-
अगर अजय देवगन और इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नज़र आए थे। वहीं, आने वाले समय में उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने वाले हैं। इमरान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरा में नज़र आएंगे। वहीं, अजय देवगन की बात करें तो अजय की अपकमिंग फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के रिलीज होने की अनाउंसमेंट हो चुकी है। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मैदान, गंगुबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, थैंक गॉड भी शामिल है। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में उनके कैमियो रोल की भी चर्चा की जा रही है। वहीं बतौर प्रोड्यूसर वे अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को आनंद पंडित के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।