‘सम्राट पृथ्वीराज’ में फैंस को नहीं पसंद आया अक्षय कुमार का अभिनय, ग्राफिक्स के दम पर मेकर्स ने फिल्म को चलाने की करी कोशिश

बात अगर फिल्मों द्वारा दिखाए जाने वाले इतिहास की करे तो ना तो वास्तविक इतिहास को मुग़ल-ए-आज़म में दिखाया गया था और ना ही हाल ही में रिलीज हुई जबरदस्त फिल्म RRR में वास्तविक इतिहास को फिल्माया गया है. ज्यादातर दर्शक फिल्मों की कहानी को इतिहास मानकर असली इतिहास से अनजान रहते हैं. वहीं अगर यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है तो यह सब कमाल फिल्मों में दिखाए जाने वाले दमदार किरदार का होता है और अक्षय कुमार की मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ चौहान के असफल होने के पीछे का कारण भी यही है. अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान मूवी को 3 जून को रिलीज किया गया है लेकिन यह मूवी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.

दरअसल मूवी में कई जगह पर अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान नहीं लग रहे बल्कि वह खिलाड़ी अक्षय कुमार दिखाई दे रहे है. फिल्म दूसरा इस कारण से भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में असफल साबित हो रही है कि अगर आपको किसी मूवी में किसी हीरो को वीर दिखाना है तो उसका खलनायक भी तो दमदार होना चाहिए. पर फिल्म के खलनायक मोहम्मद गोरी के किरदार में मानव विज कुछ जच नहीं रहे है और यही कारण है कि इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान को अपनी बहादुरी दिखाने के लिए काफी ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि फिल्म की शुरुआत में ही पृथ्वीराज चौहान को शेर से लड़ता हुआ दिखाया गया है लेकिन बचपन में किसी की बहादुरी को दिखाने का यह तरीका पुराना हो चुका है. इस फिल्म के लिए बेहतर यह होता कि पृथ्वीराज चौहान की बचपन में बहादुरी दिखाने के लिए अगर फिल्म के निर्माता द्विवेदी कोई नया तरीका खोजते. शेर से लड़ने वाला किस्सा तो बहुत पुराना हो चुका है. यह तो बरसों से ही चलता आ रहा है कि दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत बचपन में ही शेर के दांत गिनते थे. के अलावा शेर के साथ लड़ने वाला सीन कई फिल्मों में भी दर्शाया जा चुका है.

खैर अगर बहादुरी वाली बात को छोड़ दे तो इस फिल्म की अगर कोई सबसे इंटरेस्टिंग बात है तो वह है सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी. इसके अलावा फिल्म में दर्शाए गए युद्ध दृश्य भी ग्राफिक की मदद से काफी ज्यादा प्रभावित बनाए गए हैं. ग्राफिक को यूज करने को फिल्म का सकारात्मक पहलू कहा जा सकता है. फिल्म को चलाने के लिए अगर किसी मजबूत कंधे की जरूरत थी. तो वह काम भी संजय दत्त ने पूरा कर दिया है संजय दत्त इस मूवी में ‘काका कान्हा’ के किरदार में दिखाई देंगे.

हालाकि मूवी में संजय दत्त की भूमिका काफी ज्यादा छोटी होने के कारण वह कंधा भी मेकर्स के काम नहीं आया. जयचंद की भूमिका में भी आशुतोष राणा जच नहीं रहे हैं. वही संयोगिता की भूमिका में मानुषी छिल्लर ठीक ठाक लग रही है. फिल्म में दिखाए गए गाने भी कुछ खास नहीं है और इसके अलावा चंदबरदाई की भूमिका सोनू सूद पर खूब जच रही है.