पार्टी में मौनी की कमर में हाथ डाल टेबल पर चढ़कर खूब नाचे अक्षय, देखे विडियो
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर लांच हुआ था. इस ट्रेलर को अब तक दो करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म हॉकी के खेल पर केन्द्रित हैं. इस फिल्म को देशभक्ति का टच भी दिया गया हैं. जिसने भी ये ट्रेलर देखा वो अक्षय का फेन बन गया. इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट मौनी रॉय भी मौजूद हैं. मौनी एक टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. ‘नागिन’ सीरियल से मौनी को काफी लोकप्रियता मिली थी. ये बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म होगी.
वैसे तो मौनी आए दिन अक्षय और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया हैं. इस विडियो में अक्षय मौनी की कमर में हाथ डाले टेबल पर चढ़कर जमकर थिरक रहे हैं. ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर चक्कर क्या हैं…
दरअसल हाल ही में मुंबई में ‘गोल्ड’ फिल्म का एक स्पेशल इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में फिल्म के गाने ‘नैनो ने बांधी’ को लॉन्च किया गया. इसी मौके पर अक्षय और मौनी ने भी डांस किया. हालाँकि इस डांस की खासियत ये थी कि दोनों ने जमीन पर डांस ना करते हुए टेबल पर चढ़कर ठुमके लगाए. डांस करते वक़्त मौनी और अक्षय काफी अच्छे मूड में दिखाई दे रहे थे. दोनों दिल खोल के और मस्त होकर डांस कर रहे थे. इवेंट में आए दुसरे लोगो ने भी इन दोनों के डांस को बहुत एन्जॉय किया.
जैसा कि हमने ये बताया ये फिल्म हॉकी के ऊपर आधारित हैं. इस फिल्म में तपन दास नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताई गई हैं. तपन जो पेशे से तो असिस्टेंट मैनेजर है लेकिन असल में आजाद भारत के नाते हॉकी खेलने का सपना रखता है. फिल्म में मौनी ने तपन दास की बीवी मोनोबिना दास का किरदार निभाया हैं. इस इवेंट में अक्षय ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि इस फिल्म के बाद हॉकी को देश में राष्ट्रिय खेल का दर्जा मिल सकेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. इसी दिन जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ भी रिलीज होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर होने की सम्भावना जताई जा रही हैं. हालाँकि निजी जिंदगी में अक्षय और जॉन काफी अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों फिल्म ‘गरम मसाला’ में भी साथ में काम कर चुके हैं.
मौनी के साथ काम करने के बारे में अक्षय का कहना हैं कि वे एक बहुत मेहनती एक्ट्रेस हैं. उधर फिल्म के ट्रेलर में भी दर्शकों को अक्षय और मौनी की जोड़ी खूब पसंद आ रही हैं. फिल्म की अन्य कास्ट की बात करे तो इसमें कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार और सनी कौशल दिखाई देंगे. इस फिल्म को रीमा कागती निर्देशित कर रहे हैं. ये सभी लोग भी इवेंट में अक्षय और मौनी के साथ मौजूद थे. बरहाल आप लोग अक्षय और मौनी के डांस को यहाँ देख सकते हैं.