सलमान खान इस खुबसूरत अभिनेत्री से करना चाहते थे शादी लेकिन उनके पिता ने किया इनकार, जाने कौन थी ये एक्ट्रेस
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर सलमान खान 50 की उम्र को पार कर चुके हैं लेकिन अभी भी सलमान खान कुंवारे हैं. सलमान के फैन्स और उनके फैमिली मेम्बेर्स को आज भी सलमान की शादी का इन्तजार है. आज तक आप सलमान की शादी से जुड़े कई ऐसे किस्से सुनते आये होंगे जिस वजह से सलमान की शादी होते होते रह गयी थी लेकिन आज हम आपको एक्टर सलमान खान के जीवन से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको आज से पहले कभी मालूम नहीं होगा. असल में आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे सलमान शादी करना चाहते थे लेकिन उस अभिनेत्री के पिता ने सलमान खान का रिश्ता ठुकरा दिया था और इस वजह से दोनों की शादी नहीं हो पायी थी.
बता दें की सलमान खान ने बीते दिनों खुद ही एक इंटरव्यू के जरिये इस बात का खुलासा किया है वो साल में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला से शादी करना चाहते और उनके घर रिश्ता लेकर भी गए थे लेकिन जूही के पिता को सलमान पसंद नहीं थे और इसलिए उन्दोनो की शादी नहीं हो पायी थी.
आपको बता दें की असल में इनदिनों सलमान खान के 26 साला पुराने इंटरव्यू का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा और इसी विडियो में सलमान जूही से शादी की बात के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. बता दें की इस विडियो में सलमान खान खुद इस बात को स्वीकारते नजर आ रहे हैं की वो असल में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला से शादी करना चाहते थे क्यूंकि वो उन्हें बहुत ही क्यूट लगती हैं . सलमान ने आगे ये भी कहा की वो जूही के घर शादी का रिश्ता भी लेकर गए लेकिन नाजाने क्यूँ जूही के पिता ने उनका रिश्ता ठुकरा दिया.
आपको बता दें की अपने दिए इस इंटरव्यू में सलमान खान ने जूही चावला सहित रवीना टंडन, दिव्या भारती और आमिर खान के बारे में भी काफी बातचीत की. आमिर के बारे में बात करते हुए सलमान कहते हैं की आमिर का स्टारडम उनके सामने इतना बड़ा है की फिल्म अंदाज अपना अपना के बाद सलमान जहाँ भी जाते थे लोग उन्हें आमिर आमिर कहकर पुकारने लगते थे. इसके अलावा आपको बता दें की सलमान का रिलेशनशिप अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ भी काफी दिनों तक चला था और दोनों एक दूसरे को इस कदर चाहते की बात शादी तक पहुँच गयी थी और दोनों के शादी के कार्ड तक चाप चुके थे लेकिन ऐन वक़्त कुछ ऐसा हुआ की दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए ख़त्म होगया लेकिन सलमान और संगीता आज भी अच्छे दोस्त हैं.
बीते दिनों सलमान की फिल्म “रेस 3” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और इनदिनों सलमान “दबंग टूर” पर हैं. बता दें की सलमान खान को लेकर ये भी बातें कहीं जा रही हैं की हो सकता है की आने वाले दिनों में सालमन बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ से शादी कर लें. कटरीना और सलमान की नजदीकियां भी काफी मशहूर है दोनों को हमेशा एक दुसरे के साथ देखा जाता है.