मां के बहुत करीब थे अक्षय कुमार, उन्हें याद कर नहीं रोक पाए आंसू, बोले- हमेशा कहती थीं फिक्र नहीं कर पुत्तर

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में होती है, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है और उनके फैंस की संख्या देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों में मौजूद है। वहीं एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार दिल से पूरी तरह फैमिली मैन भी हैं।

अक्षय कुमार अपने पूरे परिवार खासतौर पर अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के बेहद करीब थे। अक्षय कुमार अपने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी मां मुश्किल दौर में हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं। अक्षय कुमार ने हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार की आंखों आंखें भर आईं।

मां को याद कर अक्षय की आंखें हुई नम

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी मां को लेकर आज तक के सीधी बात में कई बातों को बताया था। “सेल्फी” एक्टर अक्षय कुमार ने यह खुलासा किया था कि वह हर दिन शूटिंग से लौटने के बाद सीधे अपनी मां के कमरे में चले जाते थे। अक्षय कुमार ने अपनी मां को याद करते हुए यह बताया कि उनकी मां से बात किए बिना उनके दिन कभी पूरे नहीं होते थे। अक्षय कुमार इस दौरान बात करते-करते फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि “उनकी एक बड़ी मशहूर लाइन है- ‘फिक्र नहीं कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल है।”

साल 2021 में हुआ था अक्षय की मां का निधन

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन एक्टर के जन्मदिन से एक दिन पहले 8 सितंबर 2021 को हुआ था। अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने हीरानंदानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा था।

अक्षय कुमार ने लिखा था कि “वह मेरी कोर थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह शांति से इस दुनिया को छोड़ दिया और दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहा है। ओम शांति।”

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

वहीं अगर हम अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म “सेल्फी” 24 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। “सेल्फी” को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम ब्लॉकबस्टर “ड्राइविंग लाइसेंस” की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिलहाल अक्षय कुमार “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ “हेरा-फेरी 3” की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं।