जब सरोज खान को करीना पर आया गुस्सा तो रात 1 बजे फोन करके बोली- ‘ए लड़की …’
जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान आज हमारे बीच भले ही नहीं रही. लेकिन, उनकी यादें उनके फैन्स के बीच हमेशा एक यादगार बन कर जिंदा रहेंगी. बता दें कि शुक्रवार रात को कार्डियक अरेस्ट के चलते 71 वर्षीय सरोज खान ने दम तोड़ दिया. ख़बरों के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया था. यहाँ उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और इलाज के बाद सही से रिकवरी भी हो रही थी लेकिन देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
डांस से अधिक फेमस है सरोज खान के पास्ट किस्से
सरोज खान ने अपने करियर की शुरुआत महज़ तीन साल की उम्र से ही कर ली थी. वह 50 दशक की मशहूर बैकग्राउंड डांसर बन कर उभर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कईं बड़े कलाकारों को डांस सिखाया था. सरोज को हम जितना उनके मूव्स के लिए जानते हैं, उतने ही उनके बॉलीवुड किस्से भी प्रचलित हैं. आईये ऐसा ही एक मजेदार किस्सा हम आपको बताते हैं.
आधी रात करीना कपूर खान को कर दिया था फोन
वैसे तो सरोज अपने कईं बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनका एक किस्सा काफी मशहूर है. एक डांस रियलिटी शो में जजिंग के दौरान करीना कपूर ने बताया की, “जब मैं ठीक तरह से डांस नहीं कर पा रही थी तो मास्टर सरोज खान जी ने मुझे आधी रात एक बजे फोन करके गुस्से में कहा था- ए लड़की कमर हिला रात को 1 बजे तू क्या कर रही है?” बता दें कि इस शो में सरोज खान को बतौर गेस्ट इंवाइट किया गया था जहाँ करीना शो को जज कर रही थी.
सरोज खान नहीं होती थी जल्दी इम्प्रेस
करीना कपूर की एक बजे वाली बात सुन कर रियलिटी शो में मौजूद ऑडियंस यह जन कर आश्चर्यचकित रह गई कि सरोज खान डांस को लेकर कितनी सीरियस थी. करीना ने बताया कि यदि वह कोई स्टेप ठीक से नहीं करती तो सरोज खान उनकी अच्छी वाली क्लास लिया करती थी. इस बीच करीना ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि सरोज खान को इम्प्रेस करना बहुत मुश्किल टास्क है. फिल्म की शूट के दौरान उन्होंने मुझे कहा कि, “तुम्हे ठीक से पैर हिलाने भी नहीं आते हैं तो तुम एक एक्ट्रेस कैसे बन सकती हो, तुम तो करिश्मा की बहन हो ना?”
इसके आगे करीना ने कहा कि मास्टर जी उन्हें डांट कर कहती थी कि हाथ पैर नहीं हिला सकती तो डांस अपने चेहरे से करो.गौरतलब है कि लगातार 3 आर नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित सरोज खान आज दुनिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स के दिलों में वह हमेशा यूँही जिंदा रहेंगी.