ये है अम्बानी परिवार के दामाद , आज से पहले इन्हें कभी देखा नहीं होगा
कहते है इस दुनिया में हर कोई आमिर नही होता लेकिन आमिर होने का ख्वाब हर कोई देखता है| आमिर बन्ने के लिए इन्सान बहुत म्हणत करता है और अगर हम बात अमीरी की कर रहे है तो मुकेश अम्बानी का आम कैसे पीछे रह सकता है अम्बानी परिवार तो पैसे के लिए ही जाना जाता है| इनका हमारे देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी इनके अमीरी की चर्चाये होती है|
अभी तक आपने अम्बानी परिवार के कई सरे सदस्यों से मिला होगा लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे है वो है अम्बानी परिवार क्र दामाद जिनका नाम सौरभ पटेल है आपको बता दे की अंबानी फैमिली के दामाद सौरभ पटेल गुजरात के सबसे अमीर विधायक हैं। सौरभ यशवंत भाई पटेल की वाइफ ईला पटेल मुकेश और अनिल अंबानी की फर्स्ट कजिन हैं। ईला के पिता रमणिकभाई अंबानी धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई थे। इस रिश्ते से सौरभ पटेल अंबानी परिवार के दामाद हैं।
जानकर आपको हैरानी होगी की 123 करोड़ के मालिक सौरभ पटेल गुजरात के सबसे अमीर विधायक हैं। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी यह संपत्ति डिक्लेयर की थी। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर बोतड़ से जीत दर्ज की। अमेरिका के फिलेडेल्फिया कॉलेज से टेक्सटाइल मार्केटिंग में MBA कर चुके सौरभ पटेल पेशे से बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं।
इनकी ईयरली इनकम 1.1 करोड़ है, वहीं वाईफ ईला सालाना डेढ़ करोड़ के लगभग कमाती हैं। ईला पांच करोड़ की ज्वैलरी से हमेशा सजी रहती हैं। इनके पास 40 करोड़ के बॉन्ड्स और शेयर हैं। सौरभ के गुजरात में तीन बंगले हैं, जिनकी कम्बाइन्ड कीमत 19.22 करोड़ है। इतनी संपत्ति के बावजूद इस कपल के पास कोई कार नहीं है।
2012 में हुए आखिरी विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात के वे तीसरे मुख्यमंत्री हैं। उनकी शपथ ग्रहण समारोह पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी आए थे। कहा जाता है की ये मोदी जी के बहुत करीब है और वह 2002 से यानी मोदी के मुख्यमंत्री पद पर होने के वक्त से मंत्री पद पर थे।
उस वक्त से अबतक उन्होंने सभी बड़े मंत्रालय संभाले। जिसमें वित्त, ऊर्जा, प्रेट्रोकेमिकल और उद्योग शामिल थे। इसके अलावा सौरभ वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम का भी मुख्य चेहरा रहे हैं। उसका अगला कार्यक्रम जनवरी 2017 में होना है। इन सब के साथ-साथ सौरभ पटेल किसी और वजहों से भी चर्चा में रहे हैं।
सौरभ के लिए एक और खबर है की साल 2014 में अरविंद केजरीवाल ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि सौरभ पटेल अंबानी के दामाद हैं, इस वजह से उन्हें गुजरात सरकार में मिनिस्टर का पद दिया गया। इस पर सौरभ पटेल ने जवाब दिया था कि मैं अंबानी परिवार से संबंधित जरूर हूं, लेकिन मैं धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई की बेटी का हसबैंड हूं।