सारा की “अतरंगी रे” देख सैफ अली खान की आंखों से बहने लगे आंसू, अभिनेत्री ने बताई वजह

सारा अली खान इन दिनों सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं। अभिनेत्री का सुर्खियों में है ना उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “अतरंगी रे” है। इस फिल्म में सारा अली खान साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है और फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि सारा अली खान में अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। फिल्म “अतरंगी रे” में सारा अली खान के काम की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं लेकिन अभिनेत्री के पिता सैफ अली खान और माता अमृता सिंह फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को देखकर रोने लगे। इतना ही नहीं बल्कि सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने भी अभिनेत्री के काम को देख कर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी है।

जहां एक तरफ सारा अली खान पर फैंस इस फिल्म के बाद खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता सैफ अली खान और माता अमृता सिंह “अतरंगी रे” फिल्म देखने के बाद खुद के आंसू नहीं रोक पाए। खुद अभिनेत्री सारा अली खान ने अमृता सिंह और सैफ अली खान से जुड़ी हुई इस बात का खुलासा किया है।

दरअसल, इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब सारा अली खान से यह सवाल पूछा गया कि उनका सबसे कठोर आलोचक कौन है, तो इस सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि “यह सवाल पूछने के लिए ‘अतरंगी रे’ अच्छी फिल्म नहीं है क्योंकि वह दोनों ही बहुत खुश थे।”

इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के रिएक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने यह कहा कि “मुझे लगता है कि मां काफी भावुक हो गई थीं और वह हमेशा ही रहेंगी और मेरे पिता एक बहुत ही मजबूत और सुलझे हुए इंसान हैं लेकिन मुझे पता है कि मैंने मम्मी और पापा दोनों को ही रुला दिया।

सारा अली खान ने आगे कहा कि “आपके माता-पिता को आप पर गर्व है। इस बात को महसूस करना थोड़ा अजीब है।” इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान की प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की।

अभिनेत्री ने यह कहा कि “हमारी बॉन्डिंग ऐसी है कि हम एक-दूसरे के साथ अक्सर मस्ती और मजाक ही करते रहते हैं। मैं उसकी गोलू-मोलू बहन हूं लेकिन अब वह कहता है कि उसे मुझ पर गर्व है और वह दूसरों से भी यही बातें कहता है। इसलिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।”

आपको बता दें कि साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म “सिंबा” में उन्होंने काम किया। सारा अली खान ने अपने पिता की फिल्म “लव आज कल” में भी काम किया। “अतरंगी रे” से पहले सारा फिल्म “कुली नंबर वन” में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्मों में सक्रिय होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं।