अभी तक खुद को संभाल नहीं पाई अंकिता लोखंडे, अब विक्की जैन ने भी उठाया ये कदम
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर आज भी हर कोई स्तब्ध है। हालांकि उनके निधन को अब एक महीना बीत चुका है लेकिन सुशांत के फैंस और उनसे जुड़े लोग अब भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे। एक तरफ जहां अंकिता काफी डिस्टर्ब हैं वहीं उनके वर्तमान बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी काफी डिस्टर्ब हो गए हैं। जिसके चलते उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है।
फैंस ने किया विक्की जैन को ट्रोल-
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फैंस ने अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन को निशाने पर लिया था। अंकिता के दुखी होने की खबर सुनने के बाद फैंस ने विक्की जैन के इंस्टाग्राम पर कॉमेंट के ज़रिए उनको खूब कोसा था। यूज़र्स ने यहां तक ये लिख डाला था कि वे अंकिता के लायक नहीं है और दोनों के बीच में आए हैं। हालांकि कुछ फैन्स ने ये भी लिखा था कि वे अंकिता लोखंडे का ध्यान रखें।
कॉमेंट सेक्शन को किया लिमिटेड-
अपने इंस्टाग्राम पर इस तरह के कॉमेंट्स देखकर विक्की जैन ने अपने अकाउंट के कॉमेंट्स को लिमिटेड कर दिया है। यानि अब सिर्फ उनके दोस्त ही उन्हें कॉमेंट्स कर सकेंगे।
बता दें कि, अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का करीब छह साल तक रिलेशनशिप चला था। लेकिन साल 2016 में दोनों में ब्रेक-अप हो गया था। जिसके बाद दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे। एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत का नाम उनकी को-एक्टर कृति सेनन और रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ा था तो वहीं, अंकिता की ज़िदंगी में भी बिजनेसमैन विक्की जैन ने जगह बना ली थी। पिछले दो साल से अंकिता और विक्की जैन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। खबरों की मानें तो सुशांत के स्वर्गवास से कुछ दिन पहले ही अंकिता और विक्की जैन की सीक्रेट सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
खुद को संभाल नहीं पा रही है अंकिता-
सुशांत के जाने के बाद अंकिता लोखंडे काफी टूट सी गई हैं। वे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती थी लेकिन सुशांत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। करीबी दोस्तों का कहना है कि अंकिता अब भी सुशांत को लेकर सदमे में है और खुद को संभालने की कोशिश कर रही है।
जानकारी हो कि सुशांत की मौत के दो दिन बाद अंकिता उनके परिवार से मिलने के लिए उस फ्लैट में भी गई थीं, जहां सुशांत ने मौत को गले लगाया था। सुशांत के घर के अंदर जाने से पहले ही अंकिता के कदम लड़खड़ा रहे थे। बामुश्किल अंकिता ने खुद को संभाला था और उस जगह पर जा पाई थी।
सोशल मीडिया पर भी अंकिता और सुशांत की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सुशांत के फैंस यह कहने से नहीं चूक रहे हैं, कि अगर सुशांत की जिंदगी में आज भी अंकिता होतीं तो शायद वह यह कदम नहीं उठाते।
आपको बताते चलें कि नेपोटिज़्म और गुटबाज़ी के मुद्दे पर कई स्टार किड्स को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने भी अपने कॉमेंट सेक्शन को लिमिटिड कर दिया था।