अनुष्का ने किया खुलासा सलमान की इस गन्दी हरकत की वजह से, शादी में नहीं दिया इनविटेशन
इस वेडिंग सीजन में अगर किसी की शादी की चर्चा है, तो सिर्फ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की। हर कोई इनकी शादी से जुड़ी नई बात जानने के लिए उत्सुक था। जाहिर सी बात इस साल की सबसे ग्रैंड शादी जो ठहरी। करोड़ों नौजवानों का दिल तोड़ते हुए आखिरकार भारत के दो ‘एलिजबल बैचलर एक दूसरे के हो लिए इसीलिए अनुष्का और विराट की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी बन गयी है दिसम्बर माह की इस शाद्दी को मिडिया ने जितना हाईलाईट किया उतना तो शायद किसी राज घराने की शादियों की भी नहीं होती होगी |
जैसा की आप सभी जानते है की अनुष्का और विराट इटली के टस्कनी के एक रिज़ॉर्ट की हेरिटेज प्रॉपर्टी में सोमवार को शादी के बंधन में बंधेशादी के दौरान सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम काफी पुख्ता किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि होटेल में हाई सिक्यॉरिटी कॉरिडोर बनाए गए थे ताकि गेट तोड़कर कोई वेन्यू तक न आ पाए। और इस तरह से अनुष्का और विराट ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और सिर्फ 50 लोगो को ही शादी में बुलावा भेजा गया यह एक ऐसी शादी थी जिसमे केवल 50 लोग ही शामिल हुए और बजट करोडो में खर्च किया गया|
खैर अब जब भारतीय कप्तान की शादी हो , या बॉलीवुड क्वीन की शादी हो और बॉलीवुड को ना बुलाया जाए ऐसा कैसे हो सकता है , इसलिए इन दोनों ने मुंबई में कल एक ग्रैंड रिसेप्शन अरेंज कराया जिसमे बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के खिलाडियों तक ने जमकर शिरकत किया लेकिन अब सवाल उठता है की जहाँ इतने लोग आये वहाँ बॉलीवुड के दबंग खान को क्यों नहीं नजर आये उन्हें न्योता क्यों नहीं भेजा गया आखिर क्या बात थी जो उन्हें नहीं बुलाया गया|तो आइये हम आपको बताते है की विराट और अनुष्का के रिसेप्शन पार्टी में दबंग खान को क्यों नहीं बुलाया गया था
मिडिया में आयी खबर तो मचा हड़कंप
जैसे ही मीडिया में ये खबर आयी की इस रिसेप्शन में सलमान खान नहीं आये है बाकि सरे फिल्म स्टार्स आये हुए है तब तो पूरा मिडिया जगत स्तब्ध रह गया खबर आते ही मिडिया भी इस खबर के पीछे पड़ गयी की आखिर ऐसी क्या वजह आ पड़ी की दोनों को अपना देश छोड़कर बाहर शादी करने के लिए जाना पड़ा इतना ही नहीं बॉलीवुड से और लोगो को बुलाया गया लेकिन दबंग खान को नहीं बुलाया गया ऐसा क्यों हुआ तब इस बात का खुलासा खुद अनुष्का ने किया