एक्ट्रेस नहीं बल्कि जर्नलिस्ट बनना चाहती थी अनुष्का शर्मा ,इस फिल्म में की अपनी तमन्ना पूरी
बॉलीवुड की मशहूर अदाकार अनुष्का शर्मा आज टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म बुलबुल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा भी अनुष्का के हाथ में काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं। साल के अंत कर वे क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के बायोपिक और कनेडा फिल्मों में भी नज़र आएंगी। वहीं अनुष्का फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज़ पर भी फोकस कर रही हैं। अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट काहली की बीवी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी अनुष्का कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी। चलिए बताते हैं आपको कि उनका क्या ऐम था और वो कैसे इस फिल्मी दुनिया में आईं।
बनना चाहती थीं जर्नलिस्ट-
अनुष्का बताती हैं कि वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। वे बेंगलुरू में पढ़ाई करती थी और पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थी। पढ़ाई के साथ साथ अनुष्का स्कूल की हर एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लिया करती थी। वो हमेशा से एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। लेकिन स्कूल में अपने दोस्तों के कहने से उन्होंने मॉडलिंग के छोटे-मोटे असाइनमेंट में काम करना शुरू कर दिया। वे काफी क्लियर थी कि वे जो कर रही हैं, ये सिर्फ फन के लिए है उनका मकसद कुछ और है।
ऐसे बदली अनुष्का की ज़िदंगी-
बता दें कि अनुष्का एक आर्मी बैकग्राउंड से हैं और जब वे स्कूल में पढ़ती थी तो उनको एक एड फिल्म का ऑफर मिला। इस एड में वे बैकग्राउंड में खड़ी एक लड़की का रोल कर रही थी। टेल्कम पाउडर की इस एड फिल्म में लीड हीरोइन अंजना सुखीजा थीं, जो उन दिनों सलाम ए इश्क फिल्म से फेमस हुई थीं।
अनुष्का जब रिहर्सल कर रही थीं तो एड देखने वालों में से किसी ने उनकी तरफ प्वाइंट आउट करके कहा, ये है इस एड फिल्म की हीरोइन। अनुष्का को यह देखकर अजीब लगा कि टॉप मॉडल और हीरोइन को कितना स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है। अनुष्का बताती हैं कि अंजना ने एड में काम करते समय साथ काम कर रहीं लड़कियों को भाव ही नहीं दिया था। उन्हें बेहद खराब लगा और उस दिन अनुष्का शर्मा ने तय किया कि वे भी एक टॉप मॉडल बनेंगी। बस इसी दिन उन्होंने मॉडलिंग को जस्ट फॉर फन की बजाए सीरीयस लेना शुरू किया और मेहनत की। मॉडल मेकर प्रकाश बिडप्पा ने उन्हें ट्रेन किया और बहुत जल्दी वो टॉप मॉडल बन गईं।
मुंबई गई थीं मॉडलिंग करने-
अनुष्का का कहना है कि हालांकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी जल्दी काम मिल जाएगा वो भी यशराज प्रोडक्शन्स में। इतना ही नहीं उनके पहले हीरो भी शाहरुख खान थे। अनुष्का को अब भी लग रहा था कि दो-तीन फिल्में करने के बाद वे वापस मॉडलिंग की दुनिया में चली जाएगी। लेकिन उन्हें एक के एक बाद बेहतरीन फिल्में मिलने लगी। और कामयाबी उनके कदम चूमने लगी। इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के करियर पर ही फोकस किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि अनुष्का अपने बचपन के सपने को पीके फिल्म में जी चुकी हैं। इसमें वो एक जर्नलिस्ट के किरदार में नज़र आई थी।
बॉलीवुड से जुड़े दिलचस्प किस्से और अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े और आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।