जेल से रिहा होने के बाद भी कम नहीं हुई आर्यन खान की मुश्किलें, यहाँ रहेंगे बंद, इन 3 नियमों का करना होगा पालन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह माने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान 27 दिनों तक जेल में रहने के बाद शनिवार को रिहा हो गए हैं। बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तो मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान ने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया। वहीं शाहरुख खान भी अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने अपने बेटे आर्यन को जेल से रिहा कराने की जी तोड़ कोशिश की परंतु कई बार उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई।

लेकिन काफी मुश्किलों का सामना करते हुए आखिर में गुरुवार को आर्यन खान को बेल मिल गई है। आर्यन खान जब जेल से बाहर निकले तो उसके बाद वह अपने पापा की कार में सवार होकर अपने घर पहुंचे। शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस आर्यन खान के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मन्नत के बाहर फैंस ढोल-धमाकों के साथ तैयार बैठे हुए थे।

आर्यन खान के जेल से रिहा होने के बाद फैंस के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली थी। इसी बीच आर्यन खान जेल से रिहा तो हो चुके हैं परंतु वह पूरी तरह से आजाद नहीं हुए हैं। जी हां, शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन के घर पहुंचते ही उनके लिए तीन सख्त नियम बना दिए ताकि आर्यन को आने वाले समय में किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना ना करना पड़े। तो चलिए जानते हैं आखिर आर्यन खान को किन नियमों के साथ घर में रहना होगा।

सबसे पहले आप जाने लीजिए कि 2 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था और 8 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में आर्यन को शिफ्ट कर दिया गया था। शाहरुख खान ने अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए खूब कोशिश की और आखिर में शनिवार के दिन शाहरुख खान के घर में खुशियां आ गईं।

जब आर्यन खान जेल के अंदर थे तब माता-पिता बहुत ज्यादा परेशान चल रहे थे। कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि अब आर्यन खान जेल से बाहर आ चुके हैं। ऐसे में शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने बेटे की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की कोशिश किए हैं।

एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि शाहरुख खान और गौरी खान से जुड़े करीबी सूत्र का ऐसा बताना है कि सबसे पहले पेरेंट्स यह सुनिश्चित करेंगे कि बेटे को उनसे जुड़ी कोई भी मीडिया कवरेज से बचाया जाए, जो पहले उनके मामले में हो चुका है या हो रहा है।

दूसरा नियम यह है कि शाहरुख खान और गौरी खान सोशल मीडिया पर आर्यन खान के दोस्तों या फिर फोन के जरिए संपर्क करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। वह आर्यन की कंपनी यानी उनके दोस्तों पर पैनी नजर रखेंगे। शाहरुख-गौरी यह नहीं चाहते कि उनका बेटा आर्यन ऐसे लोगों के साथ रहे, जो उनके लिए छोटी सी भी मुसीबत का कारण बने।

अगर हम तीसरा नियम देखें तो शाहरुख खान और गौरी खान ने यह निर्णय लिया है कि वह लंबे समय तक आर्यन खान को पब्लिक अपीरियंस से दूर रखने वाले हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आर्यन खान को लंबे समय तक घर के अंदर ही रहना होगा।

आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी है। इसके साथ ही बेल आर्डर में कुछ शर्ते भी जोड़ी गई हैं, जिसका उल्लंघन करने पर एनसीबी आर्यन की बेल को चैलेंज कर सकती है। शर्तें यह है कि आर्यन खान को हर शुक्रवार को पुलिस के पास जाकर अपनी उपलब्धता बतानी पड़ेगी और हर जांच के लिए उनको उपलब्ध रहना होगा। आर्यन विदेश नहीं जा सकते, उनको अभी अपना पासपोर्ट एनडीपीएस कोर्ट में जमा कराना पड़ेगा। अगर उन्हें विदेश जाना है तो इसके लिए पहले कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ेगी।

बता दें कि 24 साल के आर्यन ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल पढ़ाई की है। उन्होंने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की। उनको साल 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन, स्कूल और सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री मिली। आर्यन वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं परंतु उनको लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का बहुत शौक है। आर्यन खान की सोशल मीडिया पर भी पार्टीज इंजॉय करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई थीं।

आर्यन खान को अभिनय में बिल्कुल भी रुचि नहीं है लेकिन वह कैमरे के पीछे रहकर ही नाम कमाना चाहते हैं। आर्यन खान को कुछ महीने पहले करण जौहर और यशराज फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा जा चुका है। आर्यन खान यहां पर फिल्म मेकिंग से जुड़ी हुई चीजों को समझने के लिए गए हुए थे। वैसे आर्यन खान कई फिल्मों में बतौर आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।

आर्यन खान को “कभी खुशी कभी गम” में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इसके बाद 2006 में रिलीज हुई फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” में भी आर्यन खान का एक बचपन का सीन है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक कमाल के वॉइस आर्टिस हैं। उन्होंने कई इंग्लिश और हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। फिल्म “हम हैं लाजवाब” के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड वॉइस डबिंग आर्टिस्ट मेल का अवार्ड भी मिला।