‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल रॉय का प्यार में 3 बार टूटा था दिल, आख़िरकार इस सुपरमॉडल ने उन्हें संभाला
बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार बनना आसान है लेकिन अपने स्टारडम को बरकरार रखना, हर किसी के बस की बात नहीं है. इन्ही में से एक्टर राहुल रॉय भी एक थे. राहुल रॉय को हम ‘आशिकी’ फिल्म से जानते हैं. यह फिल्म रातों-रात सुपरहिट साबित हुई थी जिसके बाद अपनी पहली ही फिल्म से राहुल रॉय लाखों लोगों की धड़कन बन गए थे. निर्देशक महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “यह लड़का ऊंचाई की बुलंदियों पर पहुँचने के लिए बना है”. वैसे देखा जाए तो उनकी बात काफी हद तक ठीक भी निकली. राहुल रॉय ने चुटकी बजाते ही बॉलीवुड पर अपना राज जमा लिया था.
लेकिन इतनी लोकप्रियता मिलने के बाद भी वह ज्यादा लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिक पाए और फिल्मों से दूरी बना ली. कईं सैलून तक गायब रहने के बाद उन्होंने बिग बॉस सीजन 1 से टीवी पर वापसी की थी. राहुल के करियर की तरह उनका प्यार भी कुछ समय तक ही उनके पास रहा. जी हाँ, एक्टर राहुल लव लाइफ में हर बार फेल हो गए. आईये जानते हैं उनके अफेयर्स के बारे में जोकि सीरियस होने के बावजूद भी लंबे नहीं चल पाए.
पूजा भट्ट
राहुल रॉय और पूजा भट्ट ने ‘जानम’, ‘जूनून’ और ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया है. फिल्मों में काम करते करते दोनों को कब एक-दुसरे से प्यार हुआ, उन्हें पता भी नहीं चला. वह शूटिंग के बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर अक्सर एक-दुसरे से मिलते थे. इनकी डेटिंग के किस्से काफी मशहूर रहे हैं. लेकिन पूजा भट्ट के एक्टिव फ़िल्मी करियर के चलते वह राहुल भट्ट से बार बार नहीं मिल पा रही थी. इसी कारण दोनों के बीच की दूरियां बढती चली गई और आख़िरकार दोनों अच्छे दोस्त बन कर रह गए.
मनीषा कोइराला
मनीषा और राहुल रॉय ने ‘मझदार’ और ‘अचानक’ फिल्मों में एक साथ काम किया है. पूजा भट्ट की तरह ही मनीषा भी शूटिंग के दौरान अपना दिल राहुल रॉय को दे बैठी थी. नेपाल की ब्यूटी मनीषा कोइराला उन दिनों इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगी हुई थी लेकिन राहुल रॉय के प्यार में कमजोर पड़ गईं. परन्तु राहुल उस समय मनीषा से ज्यादा अपने करियर को तवज्जु दे रहे थे. वह अक्सर व्यस्त रहते थे और मनीषा को वक़्त नहीं दे पाते थे. वहीँ मनीषा एक सीरियस रिश्ता चाहती थीं लेकिन राहुल की गैर-हाजिरी से आख़िरकार तंग आकर दोनों ने एक दुसरे को छोड़ कर करियर पर फोकस करने की ठान ली.
सुमन रंगनाथन
साउथ इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन और राहुल रॉय की मुलाकात एक इवेंट के दौरान कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. दोनों की प्रेम कहानी कब परवान चढ़ी, किसी को पता ही नहीं चला. लेकिन सुमन ने राहुल के अपार्टमेंट में शिफ्ट कर लिया था और यहीं से अपने फ़िल्मी स्ट्रगल में जुट गईं. लेकिन बाद में इन दोनों ने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप कर लिया. जहाँ हर कोई इनकी शादी को लेकर उत्साहित था, वहीँ इनके अलग होने की खबर ने सबको चौंका कर रखा दिया था.
साधना सिंह
लगातार दिल टूटने के बाद साल 2016 में राहुल की जिंदगी ने फिर से रुख बदला और उन्हें सुपरमॉडल साधना सिंह से प्यार हो गया. दोनों ने जल ही एक-दुसरे को डेट भी करना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर राहुल ने कहा था कि, “अभी मैं और साधना एक दुसरे को समझ रहे हैं. जैसे ही हमें लगेगा कि चीज़ें ठीक बैठ रही हैं, तो हम दुनिया को गर्व से अपने रिश्ते के बारे में बता देंगे.”