जानिए निधन के बाद अपनों के लिए कितनी दौलत छोड़ कर गए हैं बप्पी लहरी, इतनी थी की नेट वर्थ

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर जी के बाद एक और सिंगर के निधन की खबर निकल कर सामने आई है, जिससे लोगों को करारा झटका लगा है। मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लाहि‍ड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 69 साल की उम्र में मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली। बप्पी लहरी के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

“डिस्को किंग” के नाम से मशहूर बप्पी लाहि‍ड़ी का जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रसिद्ध बंगाली गायक अपरेश लहरी और गायिका बंसारी लहरी के घर पर हुआ था। महज 19 वर्ष की आयु में ही उन्होंने एक संगीत निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बप्पी लहरी अस्सी-नब्बे के दशक में डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, कमांडो, साहेब और गैंग लीडर जैसी फिल्मी साउंडट्रेक से लोकप्रिय बने थे।

आपको बता दें कि बप्पी दा दुनिया के एकमात्र संगीत निर्देशक थे जिन्होंने 33 फिल्मों के लिए 180 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए, जो एक वर्ष (1986) के दौरान रिलीज हुए थे। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। बप्पी दा का प्रसिद्ध गाना “जिमी जिमी आजा आजा (2008)” की हॉलीवुड फिल्म “यू डोंट मेस विद द ज़ोहान” में प्रदर्शित हुआ था।

भले ही आज बप्पी दा इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं परंतु उनके सदाबहार गीत सदा हमारे बीच यादों की तरह रहेंगे। आज हम आपको निधन के बाद बप्पी लाहि‍ड़ी अपनों के लिए कितनी दौलत छोड़कर गए हैं इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं बप्पी लहरी की कितनी नेटवर्थ है।

जानिए बप्पी दा की नेटवर्थ

अगर हम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहि‍ड़ी की कुल संपत्ति के बारे में बात करें, तो caknowledge.com के मुताबिक, वह 3 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 22.57 करोड़ रुपए की दौलत अपनों के लिए छोड़ कर गए हैं। बप्पी दा 8-10 की भारी फीस फिल्मों में एक गाना गाने के लिए लेते थे। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर माने जाते थे। वह 20-25 लाख रुपए की भारी फीस महज एक घंटे के लंबे शो के लिए लेते थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने चैरिटी के लिए भी विभिन्न लिव-इन-कॉन्सर्ट शो किए हैं।

3.5 करोड़ का बंगला और गैराज में ऑडी-टेस्‍ला जैसी 5 कारें

बप्पी लाहिड़ी ने साल 2001 में लग्जरी घर खरीदा था, जो मुंबई, महाराष्ट्र में है। उनके इस आलीशान घर की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं बप्पी दा लग्जरी कारों का भी शौक रखते थे। उनके गैराज में महंगी महंगी कारों का काफी अच्छा कलेक्शन था। बप्पी दा के पास 5 कारें थी, जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि 55 लाख रुपए की कीमत की टेस्ला एक्स कार भी उनके पास है।

ऐसे कमाई करते थे बप्पी लाहिड़ी

आपको बता दें कि किसी भी सेलिब्रिटी की काफी कमाई फैन फॉलोइंग पर निर्भर करती है। अगर हम बप्पी दा की बात करें तो वह सिनेमा की दुनिया में सबसे लोकप्रिय गायकों, संगीतकारों में से एक थे। इतना ही नहीं बल्कि सिंगिंग के अलावा बप्पी दा एक रियलिटी टीवी शो जज, लाइव परफॉर्मर, म्यूजिक प्रड्यूसर और एक अभिनेता भी थे जिनके माध्यम से उनकी कमाई होती थी।

बप्पी लाहिड़ी एकमात्र ऐसे संगीत निर्देशक रहे हैं, जिनको माइकल जैक्सन ने अपने पहले लाइव शो में आमंत्रित किया था जिसका आयोजन साल 1996 में मुंबई में किया गया था। बप्पी दा को सोने से बेहद लगाव था। वह सोना को अपने लिए लकी मानते थे। हर दिन वह कम से कम 7-8 सोने की चेन पहनते थे।