पत्नी की देखी नहीं गई परेशानी तो भिखारी ने उसके लिए खरीद ली 90 हजार की गाड़ी, रोज इतने रुपए कमा लेते हैं दोनों
अक्सर हम सभी लोग सड़कों पर भीख मांगने वालों को देखते हैं। सड़क पर जब भी भिखारियों को भीख मांगते हुए हम देखते हैं, तो कभी ना कभी मन में यह ख्याल जरूर जरूर आता है कि आखिर यह किस वजह से भीख मांग रहे हैं? खैर, जो भी हो हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी जरूर होती है जिसके चलते व्यक्ति भीख मांगने पर मजबूर हो जाता है। एक भीख मांगने वाले शख्स के लिए अपनी रोज की गुजर-बसर करना कितना मुश्किल होता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
ऐसे में आज हम आपको भीख मांग कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले एक शख्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपनी पत्नी के लिए दिल को छू लेने वाला काम कर दिखाया है। कहते हैं कि प्यार जात-पात, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी नहीं देखता है। एक ऐसी ही दिल छू लेने वाली अनोखी प्रेम कहानी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है।
बता दें यहाँ पर एक भिखारी अपनी पत्नी से प्यार के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे जिले में दोनों के प्यार की चर्चा जोरों शोरों पर है। दरअसल, भीख मांग कर गुजारा करने वाले संतोष ने अपनी पत्नी को मोपेड खरीद कर तोहफे में दी है। अब यह दोनों मोपेड से ही भीख मांगने के लिए जाते हैं।
देखी नहीं गई पत्नी की परेशानी
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के रहने वाले संतोष साहू और उसकी पत्नी मुन्नी साहू ट्राईसाइकिल से घूम-घूमकर भीख मांगते हैं और पत्नी मुन्नी बाई उसकी मदद करती है। संतोष पैरों से दिव्यांग है। संतोष साहू के द्वारा ऐसा बताया गया कि वह खुद ट्राईसाइकिल पर बैठता था और उसकी पत्नी धक्का देती थी। उसने बताया कि कई बार ऐसी स्थिति आती थी कि सड़क खराब होने की वजह से पत्नी के लिए ट्राईसाइकिल को धक्का लगाना बहुत मुश्किल हो जाता था।
संतोष से अपनी पत्नी की यह परेशानी देखी नहीं गई। इस दौरान कई बार उसकी पत्नी बीमार भी पड़ गई, जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ। एक दिन संतोष की पत्नी मुन्नी ने उसे मोपेड खरीदने की सलाह दी। भले ही संतोष के मुश्किल हालात चल रहे थे परंतु उसने अपनी पत्नी के लिए हर हाल में मोपेड खरीदने का ठान लिया था।
पाई-पाई जोड़कर खरीद ली 90 हजार रुपये की गाड़ी
आपको बता दें कि संतोष और उसकी पत्नी मुन्नी बस स्टैंड, मंदिर और दरगाह जाकर भीख मांगते और रोजाना करीब 300 से 400 रुपए कमा लिया करते थे। दो टाइम का खाना भी दोनों को आराम से नसीब हो जाता था। वहीं 4 साल में संतोष ने पाई पाई जोड़कर 90 हजार रुपए जमा कर लिए और शनिवार को 90 हजार रुपए कैश देकर उसने अपनी पत्नी के लिए मोपेड खरीद ली। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। अब पति-पत्नी ट्राइसाइकिल के बजाए मोपेड से भीख मांगने जाते हैं। संतोष और मुन्नी के इन दिनों खूब चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर संतोष का अपनी पत्नी के लिए ऐसा गजब का समर्पण और प्यार देख हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। लोगों को उनकी प्रेम कहानी बहुत पसंद आ रही है।