लड़के वालों ने दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया व नारियल, दूल्हा बोला- जिसने बेटी दे दी उसने सब कुछ दे दिया

वर्तमान समय में दहेज प्रथा की वजह से ही माता-पिता अपनी बेटियों को बोझ समझने लगे हैं। जब भी किसी गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार में बेटी का जन्म होता है, तो माता-पिता की चिंता बढ़ जाती है। उनके मन में यही चिंता सताती रहती है कि उनकी बेटी के लिए योग्य वर मिलेगा या नहीं? ससुराल में सुखी रहेगी या नहीं? लेकिन सबसे बड़ी चिंता माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में दिए जाने वाले दहेज की रहती है। अब तक हम सभी ने सुना होगा कि शादी में दूल्हे ने दहेज के रूप में गाड़ी मांगी तो कोई दहेज के लोभ में बहु को जिंदा जला देते है लेकिन भिवानी के हाउसिंग बोर्ड में हुई शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

जी हां, यहां पर लड़के वालों ने शादी में सिर्फ एक शर्त रखी थी कि वह बिना दहेज के ही शादी करेंगे। लड़के वालों ने दहेज में सिर्फ एक रुपए और एक नारियल ही लिया। यहां तक कि शादी में आने वाले मेहमानों से भी शगुन के तौर पर सिर्फ ₹10 ही लिया। शादी में आई बहू भी अपने ससुराल वालों की इस पहल की काफी तारीफ कर रही है। इन दिनों यह शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

सिर्फ एक रुपए लेकर कर दी शादी

आपको बता दें कि दूल्हे के पिता राजकरण हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं और उनका बेटा कृषि विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत है। जब बेटे की शादी की उम्र हुई, तो घरवाले उसके लिए लड़की ढूंढने लगे। झज्जर जिले के मरौन गांव के राजेंद्र की बेटी काजल पर जाकर उनकी तलाश खत्म हुई। काजल एमकॉम पढ़ी है और फिलहाल पीएचडी की तैयारी में जुटी हुई है। हार्दिक कृषि विभाग में कार्यरत है, तो उसकी बहन एमबीबीएस कर रही है।

लड़की की तलाश जब पूरी हुई तो हार्दिक की बहन महक और उसकी मां सुनीता ने अपने भाई और पिता को कहा कि वह शादी में कोई दहेज ना लें ताकि कोई अपनी बेटी को बोझ ना समझे। राजकरण और उनके बेटे हार्दिक को यह सुझाव काफी अच्छा लगा और उन्होंने शादी में कोई दान दहेज ना लेने के लिए अपने रिश्तेदारों को कहा। इस फैसले के बाद बिना दहेज के ही उन्होंने धूमधाम से शादी की। उनके इस फैसले की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

शादी के बाद दुल्हन ससुराल से बेहद खुश

हार्दिक का ऐसा कहना है कि शादी बिना दहेज के ही करनी चाहिए। जिसने बेटी दे दी उसने सब कुछ दे दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता और बहन के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने बिना दहेज की शादी की है। बहन की शादी बिना दहेज के ही करने की उन्होंने कहा है। वहीं हार्दिक की पत्नी काजल भी ससुराल वालों से काफी प्रभावित है। उन्होंने बताया कि उनके ससुराल वालों के इस फैसले के बाद वह काफी खुश भी हैं। काजल का कहना है कि इस तरह से सभी की सोच होने लगे, तो बेटियां किसी पर भी बोझ नहीं होंगी। वहीं आस-पड़ोस के लोग भी कह रहे हैं कि इस तरह से सभी करेंगे, तो बेटियों का सम्मान बढ़ेगा। सभी लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।