कोरोना से जंग जीतने के बाद 8 वर्षीय पोती आराध्या ने दादू अमिताभ से कहा- ‘मत रोइए दादू, आप जल्दी घर आएंगे’

बच्चन परिवार के घर से काफी समय बाद ख़ुशी की ख़बर सामने आई है. अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अस्पताल ने छुट्टी दे दी है. दोनों को बुखार के हलके लक्षणों के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में रखा गया था. वहीँ अब दोनों ठीक हो कर घर लौट गई हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन अपनी पोती के ठीक होने के बाद खुद के आंसू बहने से रोक नहीं पाए. जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को 17 जुलाई के दिन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब डिस्चार्ज के बाद दोनों माँ बेटी घर वापिस आ गई हैं.

गौरतलब है कि ऐश्वर्या और आराध्या से पहले अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई के दिन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. हालाँकि पहले टेस्ट में ऐश्वर्या और आराध्या दोनों नेगेटिव मिले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में दोनों को संक्रमित पाया गया था. अमिताभ और अभिषेक फिलहाल अस्पताल में ही हैं. इस बीच बिग बी की एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है.

अमिताभ ने अपनी ट्वीट में लिखा कि, “प्यारी छोटी बिटिया और बहुरानी…अस्पताल से आपको छुट्टी मिल गई है, ऐसे में मैं अपने आंसू चाह कर भी नहीं रोक पाया.” अमिताभ ने बताया कि जब उनकी पोती ने उन्भे रोते हुए देखा तो वह उन्हें बोली कि, “दादू आप रोइए मत, आप जल्दी ही ठीक हो कर घर लौट आएंगे. बेटी के गले लग कर दादू के आंसू छलक गए और वह बुरी तरह से भावुक हो उठे.

अमिताभ ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि जब उनकी बच्ची ने उनसे लिपट कर उन्हें घर जल्दी लौटने की बात कही तो वह काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने लिखा कि, “मेरी पोती ने मुझे भरोसा दिलवाया कि मैं जल्दी ठीक हो कर घर लौट आऊंगा…मुझे उसकी बातों पर पूरा विश्वास है.”मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन फ़िलहाल ठीक हो कर होम क्वारंटाइन की गई हैं. जबकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को फ़िलहाल अस्पताल में ही रखा गया है. इससे पहले अमिताभ के डॉ. का एक बयान सामने आया था जिसमे बताया गया था कि बिग भी की किडनी व् लीवर जैसी अन्य समस्याओं के चलते अभी उन्हें ठीक होने में थोडा समय लग सकता है. बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके चारों बंगलों को सील कर दिया गया था.