अब हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेकर आना हुआ और भी आसान, सस्ते में हायर कर सकते हैं बिहार का ये नैनो हेलिकॉप्टर

भारतीय समाज में शादी करने का फैसला सबसे महत्वपूर्ण फैसला माना जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कोई ना कोई खबर वायरल होती रहती है. इसमें दूल्हा दुल्हन की एंट्री से लेकर वरमाला तक और डांस वीडियोस भी शामिल है. हर इंसान का सपना होता है कि वह अपनी शादी में कुछ स्पेशल करें जिससे कि उसकी शादी यादगार बन जाए. अपने इस शादी को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करता है. हालांकि बदलते समय के साथ साथ दूल्हे राजा की एंट्री करने का तरीका भी बदल गया है. अब दूल्हे राजा घोड़ा रथ कार के साथ-साथ हेलीकॉप्टर का प्रयोग भी करने लगा है. अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए हालांकि यह तरीका काफी ज्यादा महंगा है. और हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता. लेकिन पश्चिम बिहार के चंपारण जिले के बगहा के एक मिस्त्री ने इस बात का हल भी खोज लिया है.

दरअसल बगहा के रहने वाले गाड़ी मिस्त्री जिनका नाम गुड्डू शर्मा है उन्होंने एक नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है. अब इस नैनो कार का उपयोग दूल्हे अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन यहां पर इस बात में भी एक ट्विस्ट मौजूद है. कि यह हेलीकॉप्टर आसमान में नहीं उड़ेगा बल्कि सड़कों पर दौड़ता हुआ दिखाई देगा. डिजिटल दुनिया के दौड़ में यह हेलीकॉप्टर आत्मनिर्भर भारत की जीती जागती मिसाल है. इसको तैयार करने वाले मिस्त्री गुड्डू शर्मा का कहना है कि इस हेलिकॉप्टर का निर्माण करने के लिए उनका डेढ़ लाख रुपए खर्च हुआ है. वहीं अगर इस हेलीकॉप्टर को हाईटेक आकार दिया जाएगा तो इसमें 1.5लाख का खर्च आएगा. लेकिन यह हेलीकॉप्टर हर किसी के बजट में बड़ी ही आसानी से फिट हो जाएगा और दूल्हों का अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में घर लाने का सपना साकार होगा.

जानकारी के लिए बता दें नैनो गाड़ी से बने इस हेलीकॉप्टर के तैयार होने के बाद लोगों का कहना है कि इसकी मार्केट में काफी ज्यादा भारी डिमांड रहेगी. अब जिसकी इच्छा होगी वह अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठा अपने घर ला सकता है. लेकिन महंगाई के इस दौर में यह हेलीकॉप्टर उनकी दुल्हन को आकाशी की ऊंचाइयों से नहीं बल्कि सड़क से ही घर लेकर आएगा. लेकिन अब एक बात तो कह सकते हैं कि दूल्हा आसानी से और सस्ते तरीके से बरात ले अपनी दुल्हन के दरवाजे तक पहुंच सकता है.

वैसे हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी अनोखे तरीके से हो और काफी ज्यादा यादगार रही क्योंकि हर किसी की शादी जिंदगी में एक ही बार होती है. गुड्डू शर्मा द्वारा बनाया गया यह हेलीकॉप्टर अब कई लोगों के सपने को साकार करेगा. क्योंकि कई लोगों का सपना होता है कि वह हेलीकॉप्टर में बिठाकर अपनी दुल्हन को घर लेकर आए लेकिन अपने बजट के चलते वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर सकते. लेकिन अब सड़कों पर दौड़ने वाला यह हेलीकॉप्टर काफी ज्यादा सस्ता होगा. जिसके कारण हर कोई हेलीकॉप्टर में बारात ले जाने के अपने सपने को साकार कर पाएगा.