कंगना के मुंबई वाले ऑफिस में बीएमसी ने मारी रेड, एक्ट्रेस बोली- मेरी संपत्ति जल्दी ध्वस्त कर देंगे ये लोग

नई दिल्ली: कंगना रानौत बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उश्स्नत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. उन्होंने बॉलीवुड के ‘नेपोटिज्म’ और ‘ड्रग रैकेट’ का पर्दाफाश किया था. लेकिन वहीँ अब शिवसेना के नेता के खिलाफ एक ट्वीट करके वह फिर से चर्चित हो गई हैं. बीते दिन अभिनेत्री के मुंबई वाले ऑफिस पर बीएमसी टीम ने छापेमारी की. इसकी जानकारी कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है. इसके लिए उन्होंने खुल तीन ट्वीट किए हैं.

पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, “ये ‘मणिकर्णिका फिल्म वाला ऑफिस है इसे बनाने में मुझे 15 साल की मेहनत लगी है. मेरी जिंदगी का एक ही सपना रहा था कि मैं खुद फिल्म निर्माता बनू और मेरा एक अपना ऑफिस हो. लेकिन अब लगता है शायद इस सपने के टूटने का सही समय आ चुका है, क्यूंकि आज यहां अचानक से बीएमसी के लोग आ गए हैं.”

इस ट्वीट के बाद कंगना ने एक विडियो शेयर किया जिसमे बीएमसी टीम कंगना के ऑफिस में छापेमारी करती हुई साफ़ तौर पर देखि जा सकती है. कंगना ने विडियो के कैप्शन में लिखा, “इन लोगों ने जबरदस्ती आ कर छापेमारी शुरू कर दी है. जब मेरे पड़ोसियों ने इनकी हरकत पर आपत्ति जताई तो इनके अधिकारीयों ने कहा- वो जो मैडम हैं, उनकी करतूत का रिजल्ट तो अब सबको भरना ही पड़ेगा. मुझे अब समझ आ चुका है कि यह सब मिल कर मेरी संपत्ति को जल्द ही ध्वस्त कर देंगे.”

दो ट्वीटस के बाद एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, “मेरे पास हर चीज के अधिकारिक कागज़ात हैं और बीएमसी की परमिशन भी है. मैंने कभी कोई गैर-कानूनी काम अंजाम नहीं दिया है ना ही मेरी प्रॉपर्टी में इन्हें ऐसा कुछ मिला है. बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए ताकि वह साबित कर पाएं कि यहां कुछ गलत कंस्ट्रक्शन हुआ है, वह भी एक नोटिस के साथ, लेकिन आज उन्होंने मेरे ऑफिस पर बिना किसी नोटिस के रेड मारी है और कल को सब कुछ ध्वस्त कर देंगे.”

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंगना रानौत और शिवसेना के लीडर संजय राउत में आपसी जुबानी जंग चल रही है. क्यूंकि कंगना लगातार सुशांत मामले की जांच को लेकर आगे आ रही थीं. वहीँ कुछ लोगों ने अब कंगना को सोशल मीडिया पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे दी है. हालाँकि अभिनेत्री अब भी किसी से डरने या हार मानने को तैयार नहीं हैं और वह जल्द ही मुंबई लौट सकती हैं. लेकिन खबरों की माने तो मुंबई पहुँचते ही उन्हें बीएमसी द्वारा होम क्वारंटाइन तक किया जा सकता है.