छात्रा की उत्तर पुस्तिका वायरल, कॉपी चेक करने वाली मैम को लिखा- फेल हो गई तो मैं …

मौजूदा समय में देखा गया है कि बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी लापरवाह हो गए हैं। मोबाइल का अंधाधुन इस्तेमाल इसके लिए जिम्मेदार है। बच्चे हमेशा ही मोबाइल फोन में चिपके रहते हैं जिसके चलते पढ़ाई के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। बच्चे समय पर पढ़ाई नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे पढ़ाई में लापरवाही दिखा रहे हैं। कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई बच्चों का हाल तो कुछ ऐसा हो चुका है कि उनके पास होने की उम्मीद नहीं रहती है। ऐसी स्थिति में ऐसे बच्चे परीक्षा में अजीबो-गरीब चीजे लिखकर आ जाते हैं।

परीक्षा में कठिन सवालों को देखकर छात्र जवाब देने के बजाय तरह-तरह की बातें लिख देते हैं। कभी-कभी ऐसा आचार्य होने लगता है कि आखिर कोई बच्चा यह सब कैसे लिख सकता है। देश भर की तमाम बोर्ड परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। बोर्ड परीक्षा में जब किसी छात्र को सवालों का जवाब नहीं पता होता है तो वह कॉपी चेक करने वाले टीचर को पास करने के लिए अजीबोगरीब तरीके से अनुरोध करता है।

अक्सर ऐसा होता है कि जब भी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होती हैं, तो छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई शुरू कर देते हैं। हालांकि, कुछ पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स परीक्षा वाले दिन तक तैयारी नहीं कर पाते हैं और फिर पास होने के लिए आंसर शीट पर कॉपी चेक करने वाले से रिक्वेस्ट करते हैं कि पास कर दीजिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्रा ने कॉपी चेक करने वाली मैम के लिए मैसेज लिखा है।

बोर्ड परीक्षा में टीचर के लिए ऐसा मैसेज लिखा

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि यह मामला कानपुर के जाजमऊ स्थित किसी बालिका इंटर कॉलेज का है। छात्रा ने आंसर शीट पर लिखा है कि “दुनिया की सारी खुशी दे। प्लीज हेल्प मी, गॉड। आपको और ऊंची पोस्ट पर रखे, ये मेरी दिल से दुआ है। प्लीज मुझे बचा लीजिएगा, अगर मैं फेल हो गई तो मैं मर जाऊंगी। मुझे ताने से अच्छा मौत पसंद है। प्लीज हेल्प मी। मैम मुझे पास कर दो मेरी मां के लिए, क्योंकि मेरी मां को सदमा लग जाएगा।”

छात्रा ने आगे यह लिखा है कि “उनको थायरॉयड है, सुगर है। मैम आपकी भी मम्मी होंगी, आपके भाई होंगे लेकिन आप मेरे घर आकर देख सकते हैं। मेरा भाई नहीं जो मेरी मां-बाप की हेल्प कर सके। अगर मेरे अच्छे मार्क्स आ गए, हर सब्जेक्ट में 40 तो मुझे अच्छी जगह मिल जाएगी नौकरी करने के लिए। प्लीज मैम आप इसको पढ़ने के बाद जो फैसला करेंगे वो मंजूर होगा। सारा काम अब आपके जिम्मे है। मुझे बहुत टेंशन हो रही है मैम। बचा लीजिएगा प्लीज। गॉड आपको हमेशा अच्छा रखे।”

छात्रा ने आखिर में एक बार और यह लिखा है कि “मैम या तो मुझे पास कर दीजिएगा या मेरे लिए गॉड से दुआ करिए कि मैं मर जाऊं।” अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और यूजर्स इस तस्वीर पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।