एक दौर में कमाल की एक्ट्रेस थीं निम्मी, फिल्म में इस भूल ने कर दिया उनका करियर बर्बाद

हिंदी सिनेमा में आपने तमाम अदाकाराओं को अपने अलग अंदाज से लाखों-करोड़ों दर्शकों का दिल जीतते देखा होगा। लेकिन आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने दौर में ‘द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता था। जी हां हम बात कर रहे हैं 60 के दशके की बेहद चर्चित एक्ट्रेस नवाब बानो उर्फ निम्मी की।

इन बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया-

बता दें कि एक्ट्रेस निम्मी का असली नाम नवाब बानो था लेकिन उनके फिल्मी करियर में उनको निम्मी नाम दे दिया गया। खास बात तो यह है कि ये नाम उनको एक्टर राज कपूर ने दिया था। बताया जाता है कि उस समय में निम्मी एक सुपरस्टार थीं और उनसे फिल्में साइन करवाने के लिए फिल्म निर्देशकों की लाइने लगा करती थीं। इतना ही नहीं निम्मी ने दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर तक सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। लेकिन एक बार उन्होंने फिल्म में उन्होंने किरदार चुनने में भूल कर दी और ये भूल निम्मी के करियर पर बहुत भारी पड़ी।

एक भूल ने करियर को किया डाउन-

दरअसल साल 1962 में फिल्म ‘महबूब’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में निर्देशक हरनाम सिंह एक्ट्रेस निम्मी को फिल्म में बतौर लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन निम्मी ने बतौर लीड रोल जगह लीड हीरोइन लेने से इंकार कर दिया। बता दें कि उस समय फिल्म के निर्देशक हरनाम निम्मी को लीड हीरोइन और बीना रॉय को राजेंद्र कुमार की बहन के रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे लेकिन निम्मी को लगा कि मेन किरदार से ज्यादा अच्छा और जरूरी किरदार बहन का है। इसलिए वो इस रोल के लिए अड़ गई। जिसके बाद निम्मी की जिद्द के चलते निर्देशक ने उनको बहन का रोल दे दिया और लीड रोल के लिए उन्होंने एक्ट्रेस साधना को साइन कर लिया था।

बहन का रोल करना निम्मी को पड़ा भारी-

हालांकि फिल्म में किरदार का चुनाव एक्ट्रेस निम्मी के लिए उनके करियर पर भारी पड़ गया। फिल्म रिलीज हुई जिसमें निम्मी की सोच के बिल्कुल उल्ट हुआ। जहां फिल्म परदे पर हिट हुई और बतौर लीड रोल साधना टॉप की हीरोइन बन गईं। क्योंकि साधना के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन वहीं दूसरी ओर फिल्म में हीरोइन की बहन के किरदार में निम्मी को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया और उनका करियर फिर पीछे की ओर जाने लगा।

2020 में एक्ट्रेस ने दुनिया को कह दिया अलविदा-

इतना ही नहीं एक्ट्रेस निम्मी को फिल्म की इन गलतियों का खामियाजा अगली फिल्म में भी भुगतना पड़ा। फिल्म महबूब के हिट होने पर साधना को तो कई ऑफर मिले लेकिन निम्मी के पास फिल्में आना बंद हो रही थीं। गौरतलब है कि निम्मी अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिसमें बरसात, दीदार, दाग, आन, उड़न खटोला, बसंद बहार, कुदंन और भाई-भाई फिल्मों का नाम शामिल है। वहीं साल 2020 में 24 मार्च को निम्मी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।