दो महिला सिपाहियों की बहादुरी को सलाम, बैंक लूटने आए बदमाशों से भिड़ी, ऐसे खदेड़ा लुटेरों को, Video

बिहार के हाजीपुर में दो महिला सिपाहियों ने ऐसी जाबाजी दिखाई है जिसकी वजह से दोनों की खूब सराहना हो रही है। दरअसल सामान्य दिनों की तरह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच में काम चल रहा था। बैंक के दरवाजे पर 2 महिला सिपाही ड्यूटी पर तैनात थीं। अचानक ही पिस्टल के साथ तीन लुटेरे चेहरे पर मास्क लगाए बैंक में घुस गए। महिला सिपाही की तेज नजर लुटेरों पर पड़ती है। उसके बाद दोनों महिला सिपाही लुटेरों से भिड़ जाती हैं। काफी देर तक लुटेरों और महिला सिपाहियों के बीच फाइट चलती है। इस दौरान बैंक के कई लोग तमाशबीन बने रहे। दोनों महिला सिपाहियों ने लुटेरों के हाथ में पिस्टल की चिंता नहीं की और उनसे भीड़ गईं। आखिर में लुटेरों को जान बचाकर भागना पड़ा।

दोनों महिला सिपाहियों ने लुटेरों से लड़कर बैंक को लूटने से बचा लिया। बैंक लूटने के इरादे से पहुंचे लुटेरों का पूरा गैंग दो महिलाओं की हिम्मत के आगे डरकर भाग निकला। इस घटना के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में इन बहादुर महिला सिपाहियों की तारीफ हो रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर जब बंदूक सामने तनी हो तो लोगों की बोलती बंद हो जाती है लेकिन इन दोनों महिला सिपाहियों ने अपनी वीरता से ना सिर्फ बैंक लूटने आए बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए बल्कि उन्हें वहां से भागने पर भी मजबूर कर दिया। अब बिहार पुलिस की इन दोनों जांबाज महिला सिपाहियों की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है।

महिला सिपाहियों ने दिखाई बहादुरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में नियमित रूप से चलने वाला नगद लेनदेन का कार्य चल रहा था। जब 2 महिला सिपाही बैंक के गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात थीं, तो इसी दौरान अचानक से 3 लुटेरे अपने चेहरे पर मास्क लगाए बैंक में घुस आए थे। जैसे ही लुटेरों ने बैंक में एंट्री की तभी महिला सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। लुटेरे काफी घबरा गए और उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी लेकिन इसके बावजूद भी दोनों महिला सिपाही डरी नहीं।

महिला सिपाहियों ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों पर धावा बोल दिया। पिस्टल लहराते लुटेरों और SLR के साथ महिला सिपाहियों के बीच फाइट होने लगी। लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर महिला सिपाहियों से हथियार छीनने का प्रयास किया परंतु दोनों महिला सिपाहियों ने बिना डरे और अपनी जान की परवाह किए बिना ही उनसे डटकर मुकाबला करती रहीं। दोनों महिला सिपाहियों की बहादुरी देख बैंक लुटेरे भागने पर मजबूर हो गए।

दांत टूट गया और हाथ में भी चोट लगी

दोनों महिला सिपाहियों में से एक जूही ने इस घटना के संबंध से मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि “हमने तीनों से पूछा कि कोई काम है? इस पर उनमें से एक ने बताया कि हां तीनों को काम है। इसके महिला पुलिसकर्मियों ने उनसे पासबुक दिखाने को कहा लेकिन पासबुक दिखाने की जगह इन्होंने सीधे पिस्टल तान दिया।” जूही ने आगे बताया कि वह पिस्टल दिखाकर उनकी राइफल छीनने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद दोनों उनसे भिड़ गईं। इस हाथापाई के दौरान जूही का दांत टूट गया और हाथ में भी चोट लगी। वहीं उनकी दूसरी कॉन्स्टेबल की राइफल छीनने की भी कोशिश उन्होंने की। बहुत ज्यादा खींच तान हुई थी। इसके बाद जूही और उनकी साथी फायरिंग करने लगे तो वह भाग निकले।


आपको बता दें कि पुलिस लुटेरों की बाइक और सीसीटीवी के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांबाज महिला सिपाहियों को शाबाशी दी। SDPO सदर ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि ग्रामीण बैंक सेंदुआरी में लूट के इरादे से तीन लुटेरे पहुंचे थे। वहां महिला कॉन्स्टेबल तैनात थी। उन्होंने साहस दिखाते हुए तीनों को भगा दिया। लुटेरों की दो बाइक बरामद हुई है। महिला सिपाहियों को चोट लगी है। उन्होंने बताया कि जांबाज सिपाहियों ने साहस का कार्य किया है। वहीं उन्होंने बताया कि जांबाज महिला सिपाहियों को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।