1788 कमरों वाले आलिशान महल के सुल्तान ने धूमधाम से करवाई बेटी की शादी, करोड़ों के हीरे-नीलम से लदे दिखे जेवर और ताज

सुल्तान हसनल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हाल ही में सुल्तान हसनल ने अपनी बेटी की काफी भव्य तरीके से शादी संपन्न कराई जिसकी तस्वीरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी हुई नजर आ रही है. यह शादी 1788 कमरों वाले महल में संपन्न की गई और इस शादी का जश्न 7 दिनों तक महल के अंदर मनाया गया. राजकुमारी फादजीला लुबाबुल बोल्किया ने अपनी शादी के दौरान बहुत ज्यादा फैंसी कपड़ों की जगह बहुत ज्यादा सुंदर दिखने वाले कपड़ों का चयन किया. वही राजकुमारी के गाने भी एकदम खूबसूरत थे. शादी के दौरान इनके गहने खूब चर्चा का विषय बने.

जानकारी के लिए बता दे शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने मैचिंग आउटफिट्स पहनी हुई थी ड्रेस के रंग से लेकर दोनों की आउटफिट पर बना हुआ डिजाइन भी एकदम सेम था और दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे साथ ही दोनों एकदम परफेक्ट कपल नजर आ रहे थे.

अपनी शादी के दौरान प्रिंसेस फादजीला लुबाबुल फिंगर हगिंग गाउन पहना हुआ था. जिसकी बोट कट निकला इनके साथ बाजुए फुल थी. राजकुमारी द्वारा पहनी गई ड्रेस ऊपर से बिल्कुल फिट थी लेकिन नीचे से ड्रेस को ए लाइन फॉल दिया गया था. वही इस ड्रेस को क्रिस्टल से सजाया गया था जिसमें राजकुमारी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी. यह ड्रेस राजकुमारी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.


जानकारी के लिए बता दें प्रिंसेस फादजीला लुबाबुल अपनी शादी के दौरान अपनी खूबसूरत ड्रेस के साथ पूरी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जिसमें राजकुमारी काफी ज्यादा सुंदर दिख रही थी. शादी के दौरान सभी मेहमानों की नजरें राजकुमारी पर टिकी हुई थी.

जानकारी के लिए बता दे शादी के दौरान फादजीला लुबाबुल हाथ की उंगली में बड़ी डायमंड की रिंग पहनी हुई थी. वही प्रिंसेस की कलाई पर हीरे जड़ा ब्रेसलेट था. उन्होंने कान में भी डायमंड के इयररिंग्स पहने हुए थे साथ ही गले में भी प्रिंसेस ने अभी डायमंड का नेकलेस डालो हुआ था. यह सभी गाने राजकुमारी की सुंदरता को और बढ़ा रहे थे. अपनी शादी के दौरान प्रिंसेस फादजीला लुबाबुल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी सभी की नजरें प्रिंसेस पर आकर थम रही थी.

गौरतलब है कि अपनी शादी के दौरान कुमारी फादजीला लुबाबुल सर पर जो क्राउन पहन रखा था वह क्राउन भी पूरा का पूरा हीरे का बना हुआ था. ज्वेलरी में यूज़ हुए ज्यादातर डायमंड एमराल्ड और प्रिंसेस कट थे. डायमंड के साइज की वजह से ज्वेलरी और ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. राजकुमारी की ड्रेस भी फिगर हैंगिंग थी जिसमें राजकुमारी की फिट बॉडी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी. जानकारी के लिए बता दे शादी के दौरान राजकुमारी ने जो गाउन पहना था उनके गाउन पर बटरफ्लाई प्रिंट को देखा जा सकता था.

अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग करते हुए राजकुमारी के राजकुमार ने भी है और नीलम से बना नेकलेस ब्रेसलेट और क्राउन पहन रखा था. फादजीला लुबाबुल के पिता के पास जितनी जायदाद है. उतनी जायदाद में वह आराम से किसी भी डिजाइनर से कस्टम ड्रेस डिजाइन करवा सकते हैं. लेकिन उनकी बेटी और दामाद ने अपनी शादी के स्पेशल अवसर के लिए मलेशिया के जाने-माने डिजाइनर वरना चंद्रन को चुना. इस डिज़ाइनर ने अपने स्पेशल पेज पर इन दोनों की शादी की तस्वीरें सांझा की है.