1 जुलाई से बेकार हो जाएगा आपका आधार, यूआईडीआई करने जा रही है ये बड़ा फैसला
ये तो हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड अब हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है। अगर आप भारतीय हैं तो आपको हर काम में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ये तो आप सभी समझ ही गए होंगे। लेकिन बता दें कि हाल ही में आधार को लेकर एक खबर सामने आई है जो कि चौंका देने वाली है। जी हां आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक जुलार्इ से आधार कार्ड को लेकर कुछ बड़ा बदलाव करने जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अब एक जुलार्इ से आधार की वर्चुअल आर्इडी का इस्तेमाल हो जाएगा।
अब आप एक वर्चुअल आईडी के जरिए ही अपनी पहचान को सत्यापित करा सकेंगे और आधार कार्ड नंबर देने की भी जरूरत नहीं होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने वर्चुअल आईडी का बीटा वर्जन जारी कर दिया है। इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप जनरेट कर सकते हैं। 16 अंकों की यह आईडी जनरेट करने के बाद कहीं भी आधार वेरिफिकेशन के लिए आप इस आईडी को दे सकेंगे।
दरअसल इसी साल जनवरी में यूआर्इडीएअार्इ ने अपने तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा था कि 16 अंकों वाले विशिष्ट अाधार नंबर को एक एेसे वर्चुअल आर्इडी में तब्दील कर दिया जाएगा। आधार कार्ड की अनिवार्यता के विरोध और उसके चलते प्रिवेसी के खतरे के मद्देनजर यूआईडीएआई ने यह कदम उठाया है।
जनवरी में जारी बयान के मुताबिक सभी विभिन्न इंटिटी को नए सिस्टम पर माइग्रेट करना होगा जहां पर ऑथेंटिकेट करने के लिए वे वीआईडी को स्वीकर कर सके। यह एक तरह से डिजिटल आईडी है। आधार धारक इसे कितनी भी बार जनरेट कर सकता है। यह आधार नंबर साझा करने की तुलना में बेहद सुरक्षित विकल्प है। वर्तमान में वीआईडी एक दिन के वैध रहता है।
बताते चलें कि अगर आप नया बैंक खाता खोलने, सरकारी सब्सिडी पाने, तत्काल पासपोर्ट का आवेदन करने और नर्इ बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आधार अनिवार्य है। इन सभी मामलों में आप अपना आधार नंबर देने के बजाय 16 अंकों वाली वीआर्इडी दे सकते हैं। एक जूलाई से सभी कंपनियों के लिए आधार के विकल्प के तौर पर वर्चुअल आईडी स्वीकार करना अनिवार्य हो जाएगा। कोई भी कंपनी आधार यूजर की ओर से वर्चुअल आईडी जनरेट नहीं कर सकती। इसे सिर्फ यूजर ही जनरेट कर सकता है क्योंकि वन टाइम पासवर्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा। हालांकि आपका आधार पहले की तरह ही वैलिड रहेगा। बताते चलें कि इसे जेनरेट करने की सुविधा आपको 1 जून से शुरू हो गई है।
आइए जानें कैसे कर सकते हैं इसे जेनरेट
UIDAI के होम पेज पर आधार सर्विसेज के अंदर VID जनरेटर पर जाएं
अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड एंटर करें। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपको UIDAI साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
ओटीपी को एंटर करें। इसके बाद आपके पास VID यानि की वर्चुअल आईडी जनरेट करने का विकल्प आएगा। इसके अलावा अगर आपने पहले से आईडी जनरेट किया हुआ है तो उस आईडी का भी पता इसी तरह से लगाया जा सकता है। इसके बाद सब्मिट करें। सब्मिट करने पर आपको मोबाइल नंबर पर वर्चुअल आईडी मिल जाएगा।