बेहद खूबसूरत दिखता है मलाइका अरोड़ा का आशियाना, देखिए उनके घर के Inside फ़ोटोज़
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हिट है. वे अक्सर एक स्टाइल आइकन की तरह कपड़ों का चयन करती है. वे अपने मेकअप से लेकर अपने एसेसरीज तक का बखूबी ध्यान रखती है. मलाइका जितनी ही खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत उनके घर का भी नज़ारा है. मलाइका अरोरा का घर किसी आलीशान महल जैसा दिखता है. उन्हें अपने घर में सादे रंग बहुत पसंद है. आइए जानते है मलाइका के घर के बारे में.
दरअसल मलाइका अरोड़ा को अपने घर में सादे रंग और सनशाइन काफ़ी पसंद है इसी वजह से उनके घर में सफेद रंग का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है. मलाइका के घर के एंट्रेस पर एक विशाल लकड़ी का दरवाज़ा है. इस एंट्रेस को समय समय पर अलग अलग डिजाइन दिया जाता है. कभी डेकोरेशन या कभी फूलो का इस्तमाल गेट सजाने के लिए किया जाता है. ऐसा कई बार उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देख गया है. एंट्रेंस लॉबी में एक बड़ा शीशा लगा हुआ है और उसके साथ एक घड़ी भी है. घर के इस हिस्से की ज़मीन मर्बेल से बनी है.
बता दे मलाइका का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित अपार्टमेंट में रहती है. मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान और डॉग कैस्पर के साथ उस घर में रहती हैं. उनके बैडरूम और घर में कई हिस्सो में सफेद रंग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. इसके अलावा उनके बेड के पास वुडेन टेबल और आइवरी की लैंप है. मलाइका अरोड़ा को कुकिंग और पार्टी का बहुत शौक है इसलिए उनके घर का लिविंग रूम मेहमानों की खातिरदारी के लिए बेहद खूबसूरत बनाया गया है. इसमें बड़ा-सा डाइनिंग टेबल भी है. इस टेबल ब्लैक एंड व्हाइट फोटो फ्रेम और कैंडल स्टैंड से सजाया गया है.
वहीं किचन में भी न्यूट्रल रंग है. किचन का काउंटर मार्बल का बना है और कैबिनेट्स को वुड से डिजाइन किया गया है. लिविंग रूम की बात करे तो इसमें टील रंग की चेयर हैं और बैठे के लिए यह जगह काफी स्पेस वाली है. होम थियेटर डार्क वुड से डिजाइन की गई है जो रूम को क्लासिक और कंटेम्पररी स्टाइल देता है.
दिलचस्प बात यह है कि मलाइका के लिए उनका बालकनी गार्डन उनके लिए सबसे जरूरी है और वहीं वह सबसे चैन और शांति की सांस लेती है. वह अपने बालकनी एरिया में ही योगा करती है. यह जगह हरे-भरे पौधों से सजा हुआ है जो कि ठंडक और सकारात्मक देता है. साथ ही यहां से मुंबई की स्काईलाइन देखी जा सकती है. यह एरिया उनके घर को और खूबसूरत बनाता है.